scriptMP ELECTION 2018 अब तक जब्त किए दो करोड़ रुपए का हिसाब देने नहीं पहुंचे लोग | MP ELECTION 2018 Letest News In Hindi Neemuch | Patrika News

MP ELECTION 2018 अब तक जब्त किए दो करोड़ रुपए का हिसाब देने नहीं पहुंचे लोग

locationनीमचPublished: Nov 19, 2018 10:19:05 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

किन लोगों से जब्त की गई राशि यहां पढ़ें पूरी खबर

election commision

MP ELECTION : उम्मीदवार के खर्च रजिस्टर की तीन बार जांच करेगा चुनाव आयोग

नीमच. एसएसटी और एफएसटी ने एक महीने में करीब दो करोड़ रुपए जब्त तो कर लिए लेकिन चौकाने वाली बात है कि अब तक उन रुपए को लेने के लिए किसी ने आयकर विभाग के समक्ष पूरा हिसाब प्रस्तुत नहीं किया। इसके चलते राशि राजसात भी हो सकती है।

राजसात भी हो सकती है लाखों की राशि
पिछले एक महीने में एफएसटी और एसएसटी टीम ने जिले में जांच के दौरान ५६ लोगों पर कार्रवाई करते हुए करीब दो करोड़ रुपए जब्त किए हैं। इस दौरान टीम ने करीब ९ किलोग्राम चांदी भी जब्त की है। सबसे अधिक जब्ती जीरन थाना क्षेत्र में हुई है। पुलिस अधीक्षक तुषारकांत विद्यार्थी ने बताया कि 19 अक्टूबर 18 से 19 नवंबर 18 के बीच एफएसटी टीम द्वारा 56 कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में एक करोड़ 59 लाख 53 हजार 506 रुपए जब्त किए गए। इस समयावधि में टीम ने 9 किलो 176 ग्राम चांदी भी जब्त की है। इसी प्रकार एफएसटी टीम ने कार्रवाई करते हुए करीब 16 लीटर शराब भी जब्त की। ६ नवंबर से १८ नवंबर के बीच एसएसटी टीम ने 30 लोगों पर कार्रवाई करते हुए कुल 35 लाख 26 हजार 150 रुपए जब्त किए गए। एफएसटी टीम नीमच सिटी एवं कुकड़ेश्वर द्वारा 24 अक्टूबर 18 को जयंतीभाई पिता कथारा भाई निवासी हिम्मत नगर गुजरात से 25 लाख 63 हजार एवं बाबूसिंह पिता मूलसिंह राजपूत निवासी सवाईसिंह की बस्ती तहसील शिव जिला बाड़मेर से 22 लाख 5 हजार 100 रुपए जब्त किए गए। इस प्रकार कुल 47 लाख 68 हजार 100 रुपए की राशि जब्त की गई। जब्त राशि आयकर विभाग को सौंपी गई है। नीमच कैंट की एफएसटी टीम ने 9, नीमच सिटी एक, बघाना 6, जीरन 19, जावद 6, रतनगढ़ 6, सिंगोली 3, मनासा 2, कुकड़ेश्वर 2 एवं रामपुरा एफएसटी टीम ने एक प्रकरण में कार्रवाई की। इसी प्रकार एसएसटी टीम ने नीमच सिटी में 2, जावद में 14, सिंगोली 3, बघाना 4, रतनगढ़ 3, जीरन एक एवं मनासा एसएसटी टीम द्वारा 3 प्रकरणों में कार्रवाई की गई।
एसएसटी टीम द्वारा 30 प्रकरणों में 35 लाख 26 हजार 150 रुपए जब्त किए गए। इस प्रकार एफएसटी एवं एसएसटी टीमों द्वारा पिछले एक महीने में कार्रवाई करते हुए कुल 86 प्रकरणों में करीब एक करोड़ 94 लाख 79 हजार 656 रुपए जब्त किए गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो