script

अब कम खपत करने वाले बिजली उपभोक्ता को लाभ

locationनीमचPublished: Aug 25, 2019 12:08:00 pm

Submitted by:

Virendra Rathod

अब कम खपत करने वाले बिजली उपभोक्ता को लाभ

bijali-karmchari

bijali-karmchari

नीमच। प्रदेश सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए इंदिरा ज्योति योजना में कुछ बदलाव कर उसे सभी वर्गों के लिए लागू किया है। नीमच जिले में 0 से 100 यूनिट की खपत करने वाले करीब 28 हजार उपभोक्ता है। 101 से 150 यूनिट की खपत वाले 18 हजार से अधिक उपभोक्ताआ है। अब इन उपभोक्ताओं को इंदिरा ज्योति योजना के तहत को 100 यूनिट बिजली खपत करने पर 100 रुपए बिजली बिल देना होगा। 150 यूनिट की खपत करने वाले उपभोक्ताओं को सब्सिडी वाला 385 रुपए के बिजली बिल भरने का लाभ मिलेगा।

लेकिन हकीकत यह है कि एक रुपए का लाभ देकर फिक्स चार्ज में पिछले दरवाजे से प्रति यूनिट दोहरी वसूली का इंतजाम किया है। 50 से 100 यूनिट खपत पर पहले 90 रपुए फिक्स चार्ज था, अब 100 रुपए किया है। ई-वाहन चार्जिंग के लिए नया स्लैब तैयार हुआ है। इसमें छह रुपए प्रति यूनिट बिजली दर रखी गई है। यहां 125 रुपए प्रतिकिलोवाट अर्थात हर १५० यूनिट की खपत पर १२५ रुपए बिजली बिल में जुड़ जाएगा। जिले में सरल बिजली बिल योजना का लाभ एक लाख 28 हजार असंगठित मजदूरों को दिया जा रहा थाए लेकिन इंदिरा ज्योति योजना में 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली की खपत वाले उपभोक्ता की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो गई है। खपत के हिसाब से उपभोक्ताओं की संख्या में घट-बढ़ जारी रहेगी।

यह है फिक्स चार्ज का गणित
– यदि 150 यूनिट की खपत के बाद अगले 125 यूनिट बिजली की खपत करते है तो 0.9 किलोवाट के अनुार फिक्स चार्ज लगेगा। अर्थात 207 रुपए बिजली बिल में अतिरिक्त जुड़ जाएंगे।
– 150 यूनिट के बाद अगले 350 यूनिट खर्च करते हैं तो 2.4 किलोवॉट का फिक्स चार्ज होगा यानी बिल में 552 रुपए अतिरिक्त जुडेंगे।

 

एेसे बनेगा आपका बिजली बिल
– 4.05 रुपए प्रतियूनिट 50 यूनिट तक
– 4.95 रुपए प्रतियूनिट 150 यूनिट तक, 100 रुपए फिक्स चार्ज
– 6.30 रुपए प्रतियूनिट 300 यूनिट तक- 23 रुपए प्रति 15 यूनिट पर फिक्स चार्ज
– 6.50 रुपए प्रतियूनिट 300 यूनिट से अधिक पर- 25 रुपए प्रति 15 यूनिट खपत पर ।

150 यूनिट खपत वालों को फायदा
इंदिरा ज्योति योजना के तहत सभी वर्ग को 100 में 100 यूनिट बिजली देने व 150 यूनिट बिजली खपत वालों को सब्सिडी बिल देने का प्रदेश सरकार ने निर्णय किया है। जिसमें १५० यूनिट वाले उपभोक्ताओं को मात्र ३८५ रुपए बिल भरना होगा। उसके बाद अलग यूनिट मापदंड पर फिक्स चार्ज रखा गया है।
– आरके नायर, अधीक्षण यंत्री विद्युत वितरण कंपनी नीमच।

ट्रेंडिंग वीडियो