scriptयहां पुलिस के अलावा इनको भी पहनना होगी खाकी | latest news neemuch | Patrika News

यहां पुलिस के अलावा इनको भी पहनना होगी खाकी

locationनीमचPublished: Sep 25, 2018 11:43:06 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

– 2 अक्टूबर से 300 लोग दिखाई देंगे खाकी में – जानिये क्या नया हो रहा है इस शहर में

Up police bharti

यूपी पुलिस भर्ती

नीमच. पुलिसकर्मियों की खाकी ड्रेस तो समझ में आती है लेकिन एक और ऐसा वर्ग तैयार हो रहा है जो खाकी शर्ट में दिखाई देगा। पहचान के लिए बाकायदा नेमप्लेट भी लगी होगी। एक दो नहीं पूरे ३०० से अधिक लोग इस नई पहचान के साथ शहर में २ अक्टूबर से दिखाई देंगे। क्या है यह माजरा जानिये इस रिपोर्ट में।
नीमच. शहर के ऑटो रिक्शा चालक २ अक्टूबर से खाकी शर्ट में दिखाई देंगे, उनकी वर्दी पर नेमप्लेट लगी होगी और उन्हें सभ्य कपड़े पहनने होंगे। यात्रियों के साथ सभ्य भाषा का इस्तेमाल करना होगा। हर ऑटो के जरूरी कागजात कंपलीट रखना होंगे। इस तरह के निर्णय यातायात पुलिस और ऑटो यूनियन व चालकों की बैठक में लिए गए हैं।
मंगलवार को यातायात पुलिस थाने पर ऑटो रिक्शा यूनियन के पदाधिकारियों एवं चालकों की बैठक रखी गई। बैठक में पहले ऑटो चालकों की समस्याएं सुनी गई। उन्होने बताया कि कई बार बसों में लोकल सवारियां बैठा ली जाती है, जिसके कारण ऑटो रिक्शा चालकों की रोजी रोटी पर असर पड़ता है। कुछ ऑटो चालकों के कारण सभी को अभियानों में बिना वजह चालान जुर्माना भी भरना पड़ता है। छोटी मोटी कमियां रहती हैं तो उन्हें अवसर दिया जाना चाहिए।
इसके बाद सुबेदार मोहन भर्रावत ने चालकों को बताया कि बसों के लिए निर्धारित बस स्टॉप पर बसें रोकने का आदेश जारी करवाया जाएगा। सभी स्थानों पर डिस्प्ले बोर्ड भी लगाए जाएंगे। साथ ही उन्होने वर्दी, नेम प्लेट और कागजात पूरे करवाने के लिए ऑटो चालकों से समय सीमा पूछी। उनकी सहमति से हुए निर्णय अनुसार २ अक्टूबर तक सभी ऑटो चालक खाकी शर्ट में दिखाई देंगे। उस पर चालक की नेमप्लेट अनिवार्य होगी। दस्तावेज पूर्ण करने के लिए एक माह का समय दिया गया है।
जिनके दस्तावेज पूरे होंगे उन्हें यूनिक कोड दिए जाएंगे। ऑटो पर रेडियम के यूनिक कोड लगाए जाएंगे। कभी किसी सवारी का सामान भी छूट जाए तो तत्काल खोजबीन कोड के सहारे की जा सकेगी। इसके अलावा प्रत्येक ऑटो में किराया सूची लगाना होगी। इसके लिए प्रमुख चौराहे, कॉलोनियों के प्रवेश द्वारों, बस स्टैंड, स्टॉप आदि स्थानों पर किराया सूची सहित अन्य सूचनाओं के बड़े डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएंगे।
बैठक में ट्राफिक पुलिस का अमला एवं बड़ी संख्या में ऑटो रिक्शा चालक उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो