scriptभाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बोल दी बड़ी बात, यहां पढे़ं क्या बोले शाह | ELECTION 2019 AMIT SHAH LIVE IN MADHYA PRADESH | Patrika News
नीमच

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बोल दी बड़ी बात, यहां पढे़ं क्या बोले शाह

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बोल दी बड़ी बात, यहां पढे़ं क्या बोले शाह

नीमचMay 02, 2019 / 03:57 pm

harinath dwivedi

 AMIT SHAH LIVE

ELECTION 2019 AMIT SHAH LIVE IN MADHYA PRADESH

नीमच।
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मध्यप्रदेश के मालवा व राजस्थान की सीमा वाले जिले नीमच के मनासा में कहा की हम देश के दुश्मन का सफाया करते है व कांगे्रस के लोगों के यहां छापे में नोट निकलते है। हम भाजपा वाले है, हम आतंकियों के साथ प्रेम नहीं कर सकते। देश की सुरक्षा के साथ मोदी सरकार ने खिलवाड़ नहीं होने दिया। शाह ने कहा कि मसूद अजहर ने कई बम धमाके कराये, लेकिन इसे कोई अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित नहीं करा पाया। कल भारत के लिए स्वर्णिम दिन था, कल मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी कूटनीति से पाकिस्तान को अलग-थलग करने का काम किया। हमने जेएनयू में भारत माता के टुकड़े करने के नारे लगाने वालों को जेल में डाल दिया।
 <a  href=
Amit Shah LIVE” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/05/02/amit_shah_news_4511356-m.jpg”>
बीजेपी अध्यक्ष शाह ने कहा कांगे्रस, सपा व बसपा के नेता देश को सुरक्षित कभी रख ही नहीं सकते। इनको आतंकियों को जी कहने व सम्मान देने की आदत है। लेकिन हम आतंकियों के साथ ईलू-ईलू नहीं कर सकते। मंदसौर-नीमच-जावरा संसदीय लोकसभा सीट से फिर से सांसद सुधीर गुप्ता के समर्थन में चुनावी जनसभा में शाह ने कहा कुछ लोग, जिनको कोई नहीं बात करना पसंद करता, वे मिलावटी, बल्कि महामिलावटी लोग देश की बात कर रहे है। लेकिन भाजपा देश की सुरक्षा की बात करती है। उधर से गोली आएगी तो इधर से गोला जाएगा। ईट का जवाब पत्थर से देना सिर्फ भाजपा जानती है।
 AMIT SHAH LIVE
शाह बोले ये भी खास बात


– मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी संगठनों पर प्रतिबंध लगाया।

– वर्षों से यासीन मलिक को पकडऩे की कोई हिम्मत नहीं करता था।

– भाजपा की सरकार ने यासीन मलिक को उठाकर जेल की सलाखों के पीछे डालने का काम किया।
– राहुल बाबा और सीएम कमलनाथ सुन लीजिये आपको पाकिस्तान के साथ ईलू-ईलू करना है, तो कीजिए, लेकिन ये भाजपा सरकार है वहां से गोली आएगी तो यहां से गोला जाएगा
– सोनिया-मनमोहन की सरकार ने 13वें वित्त आयोग के अंतर्गत मध्य प्रदेश को मात्र 1 लाख 34 हजार करोड़ रुपये दिए थे।
– लेकिन मोदी सरकार ने मात्र 5 साल के कार्यकाल में 5 लाख 35 हजार 921 करोड़ रुपये मध्य प्रदेश के विकास के लिए दिए।
– अब ये कमलनाथ मुख्यमंत्री बन गए और 4 महीने में ही इनके एक साथी के यहां रेड पड़ी जिसमें 281 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार पकड़ा गया।
– अभी तो 4 महीने हुए हैं तो ये हाल हैं अभी इन्हें 60 महीने रहना है तो सोचिये मध्य प्रदेश का क्या होगा
– शिवराज सिंह चौहान की भाजपा सरकार ने मध्य प्रदेश को विकसित राज्य बनाने का काम किया।
– मगर हो सकता है जनता परिवर्तन चाहती थी, वोट तो हमे ज्यादा दी लेकिन सीटें कम दी।
– मोदी सरकार ने किसान सम्मान निधि योजना शुरु की है।

– लेकिन मध्य प्रदेश के किसानों को इसका लाभ नहीं मिलता, क्योंकि मुख्यमंत्री किसानों की सूची ही नहीं भेजते हैं।
– सीएम कब तक सूची नहीं भेजोगे, अगर आप नहीं भी भेजोगे तो हम कोई ओर तरीका निकाल लेंगे।

– मोदी सरकार ने देश के हर गांव में बिजली पहुंचाई।

– आजादी के 70 साल बाद भी 19 हजार गांव ऐसे थे जहां बिजली नहीं पहुंची थी।
– आज देश में कोई गांव ऐसा नहीं है जहां बिजली न हो।

– राहुल बाबा एंड कंपनी गरीबों की बात करती है, इनके परिवार ने 55 साल तक देश में राज किया और सिर्फ गरीबी हटाओ का नारा ही दिया।
– नरेन्द्र मोदी सरकार ने देश से गरीबी हटाने के लिए कई काम किए।
– मोदी ने आपके आशीर्वाद से 5 साल में देश के गांव, गरीब, किसान का भाग्य बदलने का प्रयास किया।

– 5 साल में मोदी सरकार ने 7 करोड़ से ज्यादा गरीब माताओं के घर में गैस चूल्हा पहुंचाने का काम किया।
– 8 करोड़ गरीबों के घर में शौचालय पहुंचाने का काम किया।
– देश में नरेन्द्र मोदी ऐसे नेता हैं जिनकी राह देश की जनता 70 साल से देख रही थी कि एक नेता ऐसा आये जो इस देश के करोड़ों गरीबों और किसानों के उत्थान और विकास के लिए कार्य करें।
– मनासा के मन्च पर जिले की पूर्व प्रभारी मंत्री अर्चना चिटनिस का दर्द छलका, कहा केवल 3 सीटों की कमी से हमने सरकार को खोया है।

– विजय संकल्प भारत माता की जयकारे के साथ करवाया।
– 282 लोकसभा में जनवरी 2016 से अब तक देश में घूम चुका हूं।
– जहा भी अब तक गया हर जगह एक ही नारा मोदी का।

– वर्षो से देश की जनता इंतजार कर रही थी ऐसे नेता का जो देश और जनता के लिए जीता है परिवार और अपने लिए नही।
– यह सिर्फ चुनावी नारा नहीं है। देश फिर से मोदी को चुनेगा।

– 20 सालो से नही ली मोदी जी ने नही ली छूट्टी 18 घंटे कर रहे है काम।


कहा गर्मी बढ़ते ही राहुल छूट्टी लेकर चले जाते है मा भी ढूढ़ते रहती है।
– देश की जनता को तुलना करना है।
– Upa सरकार में देश में महगाई अनिर्णायक सरकार थी एक ऐसी सरकार थी जिसमें PM को कोई pm नही मानता था हर मंत्री अपने आपको pm मानता था।

– 5 साल में देश में बड़ा परिवर्तन किया।
– मध्य प्रदेश में 15 साल पहले जब श्रीमान बंटाधार की सरकार थी, तो राज्य को गढ्ढेवाली सड़कों के नाम से, अंधेरे के नाम से और भ्रष्टाचार के नाम से जाना जाता था।

– शिवराज सरकार ने राज्य को बीमारू राज्य से निकालकर विकसित राज्य बनाया।
– बालाकोट में एयर स्ट्राइक के बाद मायावती, अखिलेश और राहुल बाबा की पूरी फौज साक्ष्य मांगती थी।

– अरे इन्हें थोड़ी सी अक्ल होती तो पाकिस्तान के टीवी चैनल खोलकर देख लेते, उनकी रोती शक्ल देखकर साक्ष्य खुद मिल जाता।
– हमने संकल्प लिया है कि फिर से नरेन्द्र मोदी की सरकार बनने के बाद सभी किसानों को पीएम किसान योजना का लाभ दिया जाएगा। किसानों को बिना ब्याज के कर्ज दिया जाएगा।

– गरीबों को गेहूं-चावल तो हमारी सरकार देती ही है, अब गरीबों को 13 रुपये प्रति किलो के हिसाब से चीनी भी दी जाएगी।
– खेत मजदूरों और छोटे व्यापारियों को भी 60 साल की उम्र के बाद पेंशन दी जाएगी।

– 10 साल तक देश में यूपीए की सरकार थी, तब महंगाई आसमान छू रही थी, तब देश में ऐसी सरकार थी जो फैसले नहीं ले पाती थी, ऐसी सरकार जिसका हर मंत्री खुद को प्रधानमंत्री मानता था और प्रधानमंत्री को ही कोई प्रधानमंत्री नहीं मानता था।
– आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देना, ये होती है देशभक्ति।

– आज एक ओर कांग्रेस पार्टी है, जो कहती है कि वो देशद्रोह की धारा को हटा देंगे।

– दूसरी ओर भाजपा है, जो कहती है आप एक बार फिर से मोदी जी को प्रधानमंत्री बना दो, हम कश्मीर से धारा 370 को हटा देंगे।
– श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कश्मीर के लिए अपना बलिदान दिया था, करोड़ों भाजपा कार्यकर्ता आज भी श्यामा प्रसाद जी के बताए मार्ग पर चल रहे हैं।

– कश्मीर को भारत से कोई अलग नहीं कर सकता
 AMIT SHAH LIVE
ये रहे मंच पर उपस्थित

मंच पर मंदसौर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र सुराणा, प्रत्याशी व सांसद सुधीर गुप्ता, मंदसौर विधायक यशपाल सिसौदिया, जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा, मनासा विधायक राधेश्याम मारू, मल्हारगढ़ विधायक जगदीश देवड़ा, गरोठ विधायक देवीलाल धाकड़, नीमच जिलाध्यक्ष कैलाश चांवला, नीमच विधायक दिलीप परिहार, भाजपा प्रदेश महामंत्री बंशीलाल गुर्जर सहित अनेक नेता उपस्थित थे।
 AMIT SHAH LIVE

Home / Neemuch / भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बोल दी बड़ी बात, यहां पढे़ं क्या बोले शाह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो