scriptDistrict Hospital : शुद्ध पेयजल का करेंगे ठोस इंतजाम | Concrete measures for clean water | Patrika News
दमोह

District Hospital : शुद्ध पेयजल का करेंगे ठोस इंतजाम

रखी जारही तीन पानी की टंकी, ताकि मरीज व उनके परिजनों को न हो परेशानी

दमोहJul 12, 2016 / 12:25 am

sanjay tiwari

distric hospital101

distric hospital101

दमोह. जिला अस्पताल में मरीजों व उनके परिजनों को हो रही पीने के पानी की समस्या को लेकर पत्रिका में प्रकाशित खबर के बाद हरकत में आए अस्पताल प्रबंधन ने परेशानी को समझा और अस्पताल में शुद्ध पानी की व्यवस्था के लिए ठोस कदम उठाया है। अस्पताल आरएमओ दिवाकर पटेल से मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल में नई पानी की टंकिया रखी जा रहीं हैं। इसके अलावा पानी मरीजों को शुद्ध प्राप्त हो। इसके लिए बड़े आरओ सिस्टम भी लगाए जा रहे हैं। पटेल ने पत्रिका को बताया है कि स्थापित की जाने वाली चार पानी की टंकिया एक हजार लीटर प्रति टंकी के हिसाब से रखी जाएगी और टंकियों को लंबी अवधि तक उपयोग किया जा सके। इसके लिए पानी में किसी तरह का संक्रमण न फैले इसके चलते स्टील की टंकियों को स्थापित किया जा रहा है। 

उल्लेखनीय है की टंकियों का सीधा पानी आरो सिस्टम से शुद्ध होता हुआ वार्डों में रखे जाने वाले बड़े वाटर कूलर तक पहुंचेगा। बताया गया है कि पानी की पर्याप्त आपूर्ति को ध्यान में रखते हुए वार्डों में अधिक क्षमता वाले नए वॉटर कूलर भी रखे जाने हंै। जिला अस्पताल में लंबे समय से पीने के पानी का संकट चला आ रहा है, लेकिन अब इस व्यवस्था के शुरू होने पर अस्पताल में मरीजों व उनके परिजनों को पानी के लिए भटकना नहीं होगा। फिलहाल अस्पताल में जब तक यह व्यवस्था शुरू नहीं होती तब तक पानी का संकट बरकरार है।

Home / Damoh / District Hospital : शुद्ध पेयजल का करेंगे ठोस इंतजाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो