scriptLok Sabha Phase 3: BJP उम्मीदवार पल्लवी डेम्पो की 1,361 करोड़ रुपये की संपत्ति, जानें कौन है टॉप 10 सबसे अमीर कैंडिडेट | Lok Sabha Phase 3 BJP candidate Pallavi Dempo has assets worth Rs 1,361 crore know who are top 10 richest candidates | Patrika News
राष्ट्रीय

Lok Sabha Phase 3: BJP उम्मीदवार पल्लवी डेम्पो की 1,361 करोड़ रुपये की संपत्ति, जानें कौन है टॉप 10 सबसे अमीर कैंडिडेट

ADR की रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि चुनाव में हिस्सा ले रहे 29 प्रतिशत उम्मीदवार ‘करोड़पति’ हैं। जिनकी औसत संपत्ति मूल्य 5.66 करोड़ रुपये है।

नई दिल्लीMay 09, 2024 / 01:10 pm

Anish Shekhar

lok sabha richest candidate
18वीं लोकसभा चुनाव के आगामी तीसरे चरण में, एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और द नेशनल इलेक्शन वॉच के एक विश्लेषण से पता चलता है कि 29 प्रतिशत, या 1,352 उम्मीदवारों में से 392, प्रत्येक उम्मीदवार ‘करोड़पति’ हैं। जिसकी औसत संपत्ति मूल्य 5.66 करोड़ रुपये है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दक्षिण गोवा से उम्मीदवार पल्लवी श्रीनिवास डेम्पो 1,361 करोड़ रुपये की घोषित संपत्ति के साथ सबसे धनी उम्मीदवार हैं। मध्य प्रदेश के गुना से चुनाव लड़ रहे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया को 424 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ फॉलो किया गया है। महाराष्ट्र के कोल्हापुर से कांग्रेस उम्मीदवार छत्रपति शाहू शाहजी संपत्ति के मामले में तीसरे स्थान पर हैं, उन्होंने 342 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है।

कौन हैं पल्लवी डेम्पो मैदान में सबसे अमीर उम्मीदवार?

डेम्पो इंडस्ट्रीज की कार्यकारी निदेशक पल्लवी डेम्पो गोवा में भाजपा के चुनावी इतिहास में पहली महिला उम्मीदवार हैं जो पार्टी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। उनकी संपत्ति में कंपनी की शेयरधारिता और दुबई और लंदन में लक्जरी घर शामिल हैं।
उनके 119 पन्नों के हलफनामे के मुताबिक उन्होंने 255.44 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है. उनके पति श्रीनिवास डेम्पो ने 998.83 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है। जैसा कि उनके हलफनामे में बताया गया है, डेम्पो की संपत्ति मुख्य रूप से 81 कंपनियों में शेयरधारिता और प्रसिद्ध ब्रांडों और बैंकों के बांड में निवेश से आती है। उनके पास दुबई और लंदन में लक्जरी संपत्तियां हैं, लक्जरी वाहन, आभूषण हैं और उन्होंने विविध निवेश किया है।

ये है 10 सबसे अमीर उम्मीदवार

क्र.सं.नाम राज्य निर्वाचन क्षेत्रपार्टी का नाम कुल संपत्ति (रुपये)
1पल्लवी श्रीनिवासगोवासाउथ गोवाBJP1,361 करोड़
2ज्योतिरादित्य सिंधियामध्यप्रदेशगुनाBJP424 करोड़
3छत्रपति शाहू शाहजीमहाराष्ट्रकोल्हापुरINC342 करोड़
4डॉ. प्रभा मल्लिकार्जुनकर्नाटकदावणगेरेINC241 करोड़
5उदयनराजे भोसलेमहाराष्ट्र सताराBJP223 करोड़
6रणजीतसिंह नाइकमहाराष्ट्र माधा BJP205 करोड़
7प्रवीण सिंह एरनउत्तर प्रदेशबरेली SAPA182 करोड़
8सुप्रिया सुलेमहाराष्ट्रबारामती NCP166 करोड़
9मोहम्मद बदरुद्दीनअसमधुबरीAIUDF155 करोड़
10पूनमबेन हेमतभाईगुजरातजामनगरBJP147 करोड़

Hindi News/ National News / Lok Sabha Phase 3: BJP उम्मीदवार पल्लवी डेम्पो की 1,361 करोड़ रुपये की संपत्ति, जानें कौन है टॉप 10 सबसे अमीर कैंडिडेट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो