scriptLok Sabha Elections 2024 : घर के अंदर और बाहर, दोनों मोर्चों पर असमंजस में कांग्रेस | Lok Sabha Elections 2024: Congress in confusion on both fronts inside and outside the house | Patrika News
राष्ट्रीय

Lok Sabha Elections 2024 : घर के अंदर और बाहर, दोनों मोर्चों पर असमंजस में कांग्रेस

Lok Sabha Elections 2024 : कांग्रेस पार्टी में टिकटों को लेकर असमंजस के हालात बने रहे। कांग्रेस की तरफ से संजय निरुपम ने तो बगावती तेवर ही अपना लिए और अपनी ही पार्टी को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दे दिया। पढ़िए पंजा सिंह की विशेष रिपोर्ट…

नई दिल्लीMar 29, 2024 / 10:08 am

Shaitan Prajapat

_congress_2024.jpg

Lok Sabha Elections 2024 : पहले चरण के नामांकन पत्र दाखिल करने की डेडलाइन बीतने तक कांग्रेस पार्टी में टिकटों को लेकर असमंजस के हालात बने रहे। इसी तरह इंडिया गठबंधन के पार्टनर्स के साथ कई राज्यों में कांग्रेस सीट शेयरिंग के मुद्दे को लेकर उलझी रही। हालांकि इस दौरान एक राहत भरी खबर पटना से आई कि राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के बीच सीटों के बंटवारे का मामला तय हो गया है और कल पटना में इसकी घोषणा की जाएगी।

महाराष्ट्र से विरोधाभासी खबरें

इधर, महाराष्ट्र से फिलहाल विरोधाभासी खबरें आ रही हैं। महा विकास अघाड़ी के पार्टनर शिवसेना उद्धव, एनसीपी शरद पवार गुट और कांग्रेस के बीच सहमति के बावजूद मनमाने तरीके से प्रत्याशियों के नामों की घोषणा ने हालात को फिर से उलझा दिया है। कांग्रेस की तरफ से संजय निरुपम ने तो बगावती तेवर ही अपना लिए और अपनी ही पार्टी को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दे दिया। साथ ही उद्धव गुट और कांग्रेस की ओर से नामों की घोषणा से शरद पवार भी नाखुश बताए गए।

बड़े कांग्रेसी नेताओं में मची कन्नी काटने की होड़

हालांकि कांग्रेस ने किसी विवादित सीट से प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। राहत की बात यह है कि भाजपा, शिवसेना व एनसीपी अजित गुट के बीच भी सीट शेयरिंग को लेकर घमासान मचा है। राजस्थान हो चाहे उत्तर भारत के अन्य राज्य, कांग्रेस में दलबदल की भगदड़ के बाद कन्नी काटने की बड़े कांग्रेसी नेताओं में होड़-सी मची हुई है। राजस्थान में राजसमंद से पार्टी प्रत्याशी घोषित किए गए सुदर्शन सिंह रावत ने तो टिकट लौटाने के साथ ही बड़े नेताओं पर आलाकमान को अंधेरे में रखने का आरोप लगा दिया। इससे अंदरूनी हालात जगजाहिर हो गए हैं।

यह भी पढ़ें

Lok Sabha Elections 2024 पूर्वांचल की 27 सीटें तय करेंगी यूपी में राजनीति की दशा-दिशा, मोदी-योगी की पुरवइया बयार का रुख बदलना चुनौती



यह भी पढ़ें

4 कभी ‘हाथ’ थामने की होड़ थी, अब ‘कमल’ खिलाने की



Home / National News / Lok Sabha Elections 2024 : घर के अंदर और बाहर, दोनों मोर्चों पर असमंजस में कांग्रेस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो