script‘जैसे इन्हें अमेठी छोड़ना पड़ा, वैसे ही वायनाड भी छोड़ेंगे’: पीएम मोदी का राहुल गांधी पर बड़ा हमला | PM Modi in Maharatra Lok Sabha elections 2024 | Patrika News
राष्ट्रीय

‘जैसे इन्हें अमेठी छोड़ना पड़ा, वैसे ही वायनाड भी छोड़ेंगे’: पीएम मोदी का राहुल गांधी पर बड़ा हमला

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज महाराष्ट्र के नांदेड़ में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि ‘जैसे अमेठी छोड़ा, वैसे ही वह वायनाड भी छोड़ेंगे।’ सोनिया गांधी पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा वह राज्यसभा के रास्ते संसद पहुंच गए।

नई दिल्लीApr 20, 2024 / 02:00 pm

Akash Sharma

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में कल 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान समाप्त हो गया। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज महाराष्ट्र के नांदेड़ में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि कल देश में पहले चरण का मतदान संपन्न हुआ है। मैं वोटिंग करने वाले सभी लोगों को खासतौर पर पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं को बहुत बहुत बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि मतदान के बाद अलग-अलग लोगों ने बूथ लेवल तक का जो विश्लेषण किया उससे ये विश्वास पक्का हो रहा है कि पहले चरण में एनडीए के पक्ष में एकतरफा मतदान हुआ है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने आज महाराष्ट्र के नांदेड़ में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि ‘जैसे अमेठी छोड़ा, वैसे ही वह वायनाड भी छोड़ेंगे।’ सोनिया गांधी पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा वह राज्यसभा के रास्ते संसद पहुंच गए।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि वोटर भी देख रहे हैं कि कैसे INDI अलायंस के लोग अपने स्वार्थ में, अपने भ्रष्टाचार को बचाने के लिए एक साथ आए हैं। आने वाले 25 साल तो विश्व में भारत के महात्म्य के वर्ष हैं, इसलिए अधिक मतदान हमारी लोकतांत्रिक ताकत का परिचय दे रहा है। पहले चरण में मतदाताओं ने INDI अलायंस को पूरी तरह नकार दिया है। पीएम ने कहा कि ये लोग दावें जो भी करें, लेकिन सच्चाई यही है कि चुनाव की घोषणा से पहले से ही कांग्रेस के नेता अपनी हार मान चुके हैं। इसीलिए कुछ नेता जो लगातार लोकसभा में जीतकर आते थे, वे इस बार राज्य सभा के रास्ते से अंदर जाकर बैठ गए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे को भी वायनाड में संकट दिख रहा है। शहजादे और उनकी टोली 26 अप्रैल को वायनाड में वोटिंग का इंतजार कर रही है। जैसे ही वहां 26 अप्रैल को वहां वोटिंग पूरी हो जाएगी, ये शहजादे के लिए एक और सुरक्षित सीट घोषित कर देंगे। जैसे इन्हें अमेठी छोड़ना पड़ा मान कर चलिए वे अब वायनाड भी छोड़ेंगे।

Home / National News / ‘जैसे इन्हें अमेठी छोड़ना पड़ा, वैसे ही वायनाड भी छोड़ेंगे’: पीएम मोदी का राहुल गांधी पर बड़ा हमला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो