scriptIPO in May 2024: मई महीने में कमाना चाहते हैं छप्पर फाड़ पैसा, तो ये 9 IPO में लगा सकते हैं दांव | IPO in may 2024 you can bet on Go Digit Aadhaar Housing Finance Indigene Office Space Solutions TBO Tech chronox | Patrika News
राष्ट्रीय

IPO in May 2024: मई महीने में कमाना चाहते हैं छप्पर फाड़ पैसा, तो ये 9 IPO में लगा सकते हैं दांव

IPO in May 2024: मई में आइपीओ की होगी बौछार, 10,000 करोड़ रुपए जुटाएंगी कंपनियां
निवेशकों को मिलेंगे कमाई के खूब मौके: लोकसभा चुनाव और जियो-पॉलिटिकल टेंशन के बावजूद प्राइमरी मार्केट में जारी रहेगी हलचल

नई दिल्लीMay 02, 2024 / 11:36 am

Anish Shekhar

IPO in May 2024: मिडिल ईस्ट संकट और देश में इस समय चल रहे लोकसभा चुनाव का प्राइमरी मार्केट पर कोई असर नजर नहीं आ रहा है, क्योंकि मई महीने में आइपीओ की बौछार होने वाली है। इससे बाजार की अस्थिरता की चिंता काफी हद तक दूर हुई है। डिजिटल सर्विस फर्म इंडेजीन का आइपीओ 6 मई को खुलेगा, वहीं फाइनेंस कंपनी आधार हाउसिंग फाइनेंस और ऑनलाइन ट्रैवल डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी टीबीओ टेक का आइपीओ 8 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। बैंकरों के अनुसार, मई महीने में आइपीओ के जरिए कंपनियां 10,000 करोड़ रुपए से अधिक जुटाएंगी। वर्ष 2024 में अब तक 24 कंपनियों ने आइपीओ से लगभग 18,000 करोड़ जुटाए हैं।

इसलिए आइपीओ की बाढ़

आमतौर पर चुनाव के समय आइपीओ से फंजरेजिंग घट जाती है और कंपनियां इस समय आइपीओ लाने से बचती हैं। लेकिन इस बार यह ट्रेंड बदल गया है। इस बार लोकसभा चुनाव से पहले के 6 महीने में कंपनियों ने पिछले 4 लोकसभा चुनाव के मुकाबले आइपीओ से 7 गुना अधिक रकम जुटाई है। आइसीआइसीआइ सिक्योरिटीज के अजय सराफ ने कहा, घरेलू और विदेशी निवेशकों की ओर से बाजार में बढ़ रहा निवेशक, जबरदस्त जीडीपी ग्रोथ रेट, भारत के प्रति सकारात्मक रुख के कारण चुनाव, जियो-पॉलिटकल टेंशन और महंगाई बढऩे के बावजूद शेयर बाजार में तेजी जारी है। इससे आइपीओ को सपोर्ट मिल रहा है।

ये आइपीओ इस महीने देंगे दस्तक

कंपनी आइपीओ साइज
गो डिजिट 3,500
आधार हाउसिंग फाइनेंस 3,000
इंडेजीन 1841
ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस 1,000
टीबीओ टेक 1,000
क्रोनॉक्स 150

एसएमई आइपीओ भी दिखाएंगे दम

विंसोल इंजीनियर्स: विंसोल इंजीनियर्स का 23.36 करोड़ रुपए का आइपीओ 6 से 9 मई तक खुला रहेगा। कंपनी ने इश्यू प्राइस 71 से 75 रुपए के बीच तय किया है।
स्लोन इंफोसिस्टम्स: 11 करोड़ रुपए साइज वाले इस एसएमई आइपीओ को निवेशक 3 मई से 7 मई तक सब्सक्राइब कर सकेंगे। कंपनी ने प्रति शेयर इश्यू प्राइस 79 रुपए तय किया है।
फाइनलिस्टिंग्स टेक: यह आइपीओ 7 मई को खुलेगा और 9 मई को बंद होगा। कंपनी 13.53 करोड़ रुपए जुटाएगा। इसका इश्यू प्राइस प्रति शेयर 123 रुपए है।
रीफ्रैक्टरी शेप्स: 18.6 करोड़ का यह आइपीओ 6 मई को खुलेगा और 9 मई को बंद होगा। प्रति शेयर इश्यू प्राइस 27 से 31 रुपए तय किया गया है।

Home / National News / IPO in May 2024: मई महीने में कमाना चाहते हैं छप्पर फाड़ पैसा, तो ये 9 IPO में लगा सकते हैं दांव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो