scriptएनडीए और महागठबंधन के बीच दिलचस्प मुकाबला, दो कद्दावर नेताओं के बेटा-बेटी आमने-सामने | Interesting contest in Samastipur, son and daughter of two powerful leaders of Bihar face to face | Patrika News
राष्ट्रीय

एनडीए और महागठबंधन के बीच दिलचस्प मुकाबला, दो कद्दावर नेताओं के बेटा-बेटी आमने-सामने

Lok Sabha Elections 2024 : बिहार की समस्तीपुर लोकसभा सीट पर रोचक मुकाबला होने जा रहा है। 12 मई होने इस सीट पर होने वाले चुनाव में दो कद्दावर नेताओं के बेटा-बेटी आमने-सामने है।

नई दिल्लीApr 23, 2024 / 01:41 pm

Shaitan Prajapat

Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव में इस बार समस्तीपुर सीट पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है। इस सीट पर 12 मई को चुनाव होने हैं। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। खास बात यह है कि इस सीट पर दो कद्दावर नेताओं के बेटा-बेटी चुनावी मैदान में हैं। यह दिलचस्प मुकाबला एनडीए ओर महागठबंधन के बीच उम्मीदवारों के बीच होने वाला है। इस प्रकार से समस्तीपुर सीट पर सभी की नजर बनी हुई है।

दो मंत्रियों के बेटे-बेटी के बीच मुकाबला

आपको बता दें, एनडीए ने जहां इस सीट पर नीतीश सरकार में मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन ने सन्नी हजारी को कांग्रेस की ओर से चुनावी मैदान में उतारा है। सन्नी हजारी बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी के बेटे हैं। इस तरह नीतीश सरकार के दो मंत्रियों के बेटे-बेटी के बीच ये मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है। एक एनडीए की और से दूसरा महागठबंधन की ओर से।

शांभवी चौधरी ने 19 अप्रैल को दाखिल किया नामांकन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शांभवी चौधरी 19 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल कर चुकी हैं। वहीं, सन्नी हजारी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। उधर, दोनों ही उम्मीदवार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। जनता को अपने पक्ष में करने का भरसक प्रयास कर रहे हैं।

पहली बार चुनावी रण में भाग्य आजमा रही हैं एनडीए प्रत्याशी

एनडीए प्रत्याशी शांभवी चौधरी के नामांकन के बाद आयोजित आशीर्वाद सभा के दौरान एनडीए घटक दल के तमाम बड़े नेता मौजूद थे। उस मंच पर महेश्वर हजारी कहीं नजर नहीं आए। समस्तीपुर सुरक्षित सीट से पहली बार चुनावी रण में अपना भाग्य आजमा रही एनडीए प्रत्याशी शांभवी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिख रही हैं।

शांभवी ने दी मंत्री महेश्वर का नसीहत

शांभवी ने मंत्री महेश्वर हजारी को नसीहत देते हुए कहा कि जो जिस पार्टी में होते हैं, उन्हें पार्टी धर्म का पालन करना चाहिए। इससे बड़ा कोई धर्म नहीं होता राजनीति में। उनके पिताजी का भी हम आशीर्वाद मांगेंगे। वो हमारे एनडीए दल के ख़ास सदस्य हैं। वह उम्मीद करती हैं कि वह अपने राजनीतिक धर्म का पालन करेंगे।

Home / National News / एनडीए और महागठबंधन के बीच दिलचस्प मुकाबला, दो कद्दावर नेताओं के बेटा-बेटी आमने-सामने

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो