scriptAkshaya Tritiya: अक्षय तृतीया पर अचानक सस्ता हुआ सोना, 3,000 रुपए घटी कीमत, जानिए शुभ मुहूर्त और नई कीमतें | Gold Prices on Akshaya Tritiya 2024 Auspicious time | Patrika News
राष्ट्रीय

Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया पर अचानक सस्ता हुआ सोना, 3,000 रुपए घटी कीमत, जानिए शुभ मुहूर्त और नई कीमतें

Gold Prices on Akshaya Tritiya: सोने की कीमत अपने ऑल-टाइम हाई से अभी 3,000 रुपए नीचे आगई है। मार्केट में हल्के जेवरात की मांग अधिक है।

नई दिल्लीMay 10, 2024 / 09:38 am

Akash Sharma

Auspicious time of Akshaya Tritiya and new prices of gold
Gold Prices on Akshaya Tritiya: ऊंची कीमतों के बावजूद इस अक्षय तृतीया देश में सोने के आभूषणों, सिक्कोंं और बार की मांग अच्छी रह सकती है। भू-राजनीतिक तनाव के बीच मजबूत मांग और गोल्ड में मिले जबरदस्त रिटर्न के कारण अक्षय तृतीया पर गोल्ड की बिक्री 14% बढऩे की उम्मीद है। ऑल इंडिया जेम्स एंड जूलरी डोमेस्टिक काउंसिल के मुताबिक, अक्षय तृतीया पर देशभर में 25 टन तक सोना बिकने की उम्मीद है, पिछली अक्षय तृतीया पर 22 टन सोना बिका था। इस बार अक्षय तृतीया के साथ शादियों का सीजन नहीं है। जिससे दुल्हन के लिए भारी आभूषणों की मांग नहीं है। कीमतें बढऩे से इस बार लोग हल्के आभूषणों की अधिक मांग है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले दिनों में सोने के मुकाबले चांदी में निवेश ज्यादा रिटर्न दे सकता है और सिल्वर गोल्ड को आउटपरफॉर्म कर सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2024 में अब तक सोने की कीमतों में 13%और चांदी की कीमतों में 11त्न का उछाल आया है। ब्रोकरेज हाउस ने निवेशकों को हर गिरावट पर 75,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के लक्ष्य के लिए सोना और 1 लाख रुपए प्रति किलो के लक्ष्य के लिए चांदी खरीदने की सलाह दी है।

अक्षय तृतीया 2024 शुभ मुहूर्त

अक्षय तृतीया आज 10 मई, शुक्रवार को मनाई जा रही है। शुभ मुहूर्त की बात करें तो तृतीया तिथि की शुरुआत 10 मई को सुबह 4 बजकर 17 मिनट पर हो गई और समापन 11 मई को रात 2 बजकर 50 मिनट पर होगा।

कितना मिलेगा रिटर्न

अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। सोने की कीमत अपने ऑल-टाइम हाई से अभी करीब 3,000 रुपए नीचे है। जानकारों का कहना है कि इस अक्षय तृतीया से अगली अक्षय तृतीया तक गोल्ड पर निवेशकों को 7% से 19% के बीच रिटर्न मिल सकता है। पिछले अक्षय तृतीया के मुकाबले इस साल सोने की कीमत में 16% तेजी आई है।

सोने की नई कीमतें-

पिछली अक्षय तृतीया पर देश के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना 60,191 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था। जो अभी 71,624 रुपए पर है। बता दें कि सोने की कीमत एक साल में 11,433 रुपए बढ़ी है। जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 73,500 रुपए है। वहीं जेवराती यानी 22 कैरेट गोल्ड 68,900 रुपए प्रति 10 ग्राम है।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

दुनिया के कई हिस्सों में तनाव, ब्याज दर में कटौती टलने के संकेत और पिछले दो साल में अक्षय तृतीया पर मिले 15त्न से अधिक रिटर्न को देखते हुए इस समय गोल्ड में निवेश अच्छा फैसला होगा। सोना अगले साल अक्षय तृतीया पर 80,000 के पार जा सकता है। – अजय केडिया, केडिया एडवाइजरी
सोने की कीमत में हाल में आई गिरावट से इसकी खरीदारी बढऩे की उम्मीद है। अगर सोना 69,000 रुपए तक आता है तो निवेशकों के लिए खरीदारी का यह अच्छा मौका होगा। अगली अक्षय तृतीया तक इसकी कीमत 80,000 से 85,000 रुपए तक जा सकती है। – अनुज गुप्ता, एचडीएफसी सिक्योरिटीज

अक्षय तृतीया पर गोल्ड में मिला रिटर्न

साल कीमत रिटर्न

18 अप्रेल, 2018 31,534 8.44%

7 मई, 2019 31,729 0.61%

26 अप्रेल, 2020 46,527 31.8%

14 मई, 2021 47,676 2.41%
3 मई, 2022 50,808 6.16%

22 अप्रेल, 2023 59,845 15.1%

10 मई, 2024 71,240 16%

(हर साल अक्षय तृतीया के दिन एमसीएक्स पर 10 ग्राम 24 कैरेट की कीमतें रुपए में)

2024 में गोल्ड-सिल्वर पर मिला रिटर्न

माह सोना चांदी

जनवरी 1% 2%

फरवरी 6% 7%

मार्च 9% 8%

अप्रेल 6% 8%

Hindi News/ National News / Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया पर अचानक सस्ता हुआ सोना, 3,000 रुपए घटी कीमत, जानिए शुभ मुहूर्त और नई कीमतें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो