scriptहरे चने खाने से मिलते हैं बेमिसाल फायदे, Blood sugar को करते हैं कंट्रोल | Patrika News
राष्ट्रीय

हरे चने खाने से मिलते हैं बेमिसाल फायदे, Blood sugar को करते हैं कंट्रोल

10 Photos
3 months ago
1/10

Hara Chana Benefits : सर्दियों के मौसम में हमारी दिनचर्या में बदलाव होता है। ठंड के मौसम में अपनी सेहत का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। हालांकि, सर्दी के मौसम में लोग जल्दी बीमार पड़ जाते हैं। इस समय में सही आहार का सेवन करना और सेहत के लिए फायदेमंद चीजों को शामिल करना बहुत महत्वपूर्ण होता है। हरा चना भी इन्हीं में से एक है, जो हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसमें विटामिन और मिनरल्स की अच्छी मात्रा होती है, जो हमारे शरीर के लिए जरूरी होते हैं। चलिए, जानते हैं हरा चना के कुछ अद्भुत फायदे।

2/10

 

हरे चने खाने केप्रमुख फायदे Benefits of eating green gram

 

पाचन क्रिया में सुधार (Improves digestion) : हरे चने फाइबर से भरपूर होते हैं, जो पाचन क्रिया को बेहतर बनाने और कब्ज से राहत दिलाने में मदद करते हैं।

3/10

 

हरे चने से ब्लड शुगर कंट्रोल (Blood Sugar Control) :

हरे चने (Hara Chana) में मौजूद फाइबर ब्लड शुगर के स्तर को नियंत्रित करने में मदद करता है, जो मधुमेह (diabetes) रोगियों के लिए फायदेमंद है।

 

4/10

 

हार्ट हैल्थ के लिए हरे चने (Heart Health) :

हरे चने (Hara Chana) में मौजूद पोटेशियम और मैग्नीशियम रक्तचाप (blood pressure) को कम करने और हार्ट हैल्थ को बेहतर बनाने में मदद करते हैं।

 

5/10

 

हरे चने वजन घटाने में सहायक (Helpful in weight loss) :

हरे चने (Hara Chana) में मौजूद प्रोटीन और फाइबर आपको लंबे समय तक पेट भरा हुआ महसूस कराते हैं, जिससे वजन घटाने में मदद मिल सकती है।

 

6/10

 

मांसपेशियों को मजबूत बनाना (Strengthening muscles) :

हरे चने (Hara Chana) प्रोटीन का अच्छा स्रोत होते हैं, जो मांसपेशियों के निर्माण और मरम्मत में मदद करते हैं।

 

7/10

 

हड्डियों को मजबूत बनाना ( Strengthening bones) :

हरे चने (Hara Chana) में मौजूद कैल्शियम और फास्फोरस हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं।

 

8/10

 

रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि (increase immunity) :

हरे चने (Hara Chana) में मौजूद विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करते हैं।

 

9/10

 

त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद (Beneficial for skin and hair) :

हरे चने (Hara Chana) में मौजूद विटामिन ए और ई त्वचा और बालों के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होते हैं।

 

10/10

 

हरे चने का सेवन करने के विभिन्न तरीके Different ways to consume green gram:

 

- आप हरे चने को उबालकर, भूनकर या कच्चा खा सकते हैं।
- आप हरे चने की सब्जी, सलाद या चाट बना सकते हैं।
- आप हरे चने को दाल की तरह भी पका सकते हैं।

loksabha entry point
अगली गैलरी
next
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.