scriptप्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान को कैबिनेट की हरी झंडी, लोगों को ये होगा फायदा | Cabinet approves Rs 2351 cr digital literacy programme | Patrika News

प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान को कैबिनेट की हरी झंडी, लोगों को ये होगा फायदा

locationइंदौरPublished: Feb 08, 2017 11:31:00 pm

Submitted by:

balram singh

इस स्‍कीम को लागू करने की जिम्‍मेदारी इलेक्‍ट्रोनिक्‍स एंड आईटी मिनिस्‍ट्री को दी गई है। इसके लिए केंद्र व राज्‍य सरकारों के साथ मिलकर काम किया जाएगा। नोटबंदी के बाद सरकार लगातार कैशलेश बनाने के लिए प्रयास कर रही है।

digital literacy

digital literacy

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान को मंजूरी दे दी। इसके जरिये मार्च, 2019 तक छह करोड़ ग्रामीण परिवारों को डिजिटल रूप से साक्षर बनाया जाएगा। इस डिजिटल लिटरेसी प्रोग्राम के लिए 2,351 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
बजट में हुई थी घोषणा

यह वित्त मंत्री अरध जेटली द्वारा 2017-18 के बजट में की गई घोषणा के अनुरूप है। बयान में कहा गया है कि पीएमजीडीआईएसएचए दुनिया के सबसे बड़े डिजिटल साक्षरता कार्यक्रमों में से होगा। 
योजना का उद्देश्य

योजना के तहत वित्त वर्ष 2016-17 में 25 लाख लोगों को प्रशिक्षित किया जाएगा। 2017-18 में 275 लाख और 2018-19 में 300 लाख लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

योजना को सफल बनाने का तरीका
बताया जा रहा है कि सरकार ने इसको सफल बनाने के लिए भी कमर कस ली है। कहा गया है कि सभी क्षेत्रों के लोगों को इस योजना का लाभ मिल सके यह सुनिश्चित करने के लिए ढाई लाख ग्राम पंचायतों में प्रत्येक में औसतन 200 से 300 उम्मीदवारों का पंजीकरण किया जाएगा। 
योजना से मिलेगा ये फायदा

बयान में कहा गया है कि डिजिटल रूप से साक्षर व्यक्ति कंप्यूटर चला सकेगा और टैबलेट, स्मार्टफोन जैसे उपकरणों का इस्तेमाल कर सकेगा। वह ईमेल भेज सकेगा और प्राप्त कर सकेगा। इंटरनेट की ब्राउजिंग कर सकेगा, सरकारी सेवाओं का इस्तेमाल कर सकेगा, सूचनाएं पता कर सकेगा और नकदीरहित लेनदेन कर सकेगा।
राज्‍यों के साथ मिलकर करेंगे काम

इस स्‍कीम को लागू करने की जिम्‍मेदारी इलेक्‍ट्रोनिक्‍स एंड आईटी मिनिस्‍ट्री को दी गई है। इसके लिए केंद्र व राज्‍य सरकारों के साथ मिलकर काम किया जाएगा। नोटबंदी के बाद सरकार लगातार कैशलेश बनाने के लिए प्रयास कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो