scriptछोटे शहरों की ओर चले ब्रांडेड ज्वैलर्स, दो साल में 500 से अधिक स्टोर खुलेंगे | Branded jewelers move towards small towns, more than 500 stores will open in two years | Patrika News
राष्ट्रीय

छोटे शहरों की ओर चले ब्रांडेड ज्वैलर्स, दो साल में 500 से अधिक स्टोर खुलेंगे

जेम एंड ज्वैलरी: 2023-24 में रत्न-आभूषणों का निर्यात 15 प्रतिशत घटा, आयात में भी 14 फीसदी गिरावट आई है। 37 प्रतिशत हिस्सेदारी गोल्ड ज्वैलरी की कुल बिक्री में ब्रांडेड ज्वैलरी स्टोर्स की है, जो अगले 3 साल में 45 प्रतिशत होने की उम्मीद है।

नई दिल्लीApr 20, 2024 / 08:05 am

Shaitan Prajapat

जेम एंड ज्वैलरी के आयात-निर्यात में वित्त वर्ष 2023-24 में करीब 15 प्रतिशत की गिरावट आने के बीच देश में ब्रांडेड ज्वैलरी कंपनियां अपना तेजी से विस्तार कर रही हैं और अब छोटे शहरों पर फोकस कर रही हैं। लंदन बेस्ड बुलियन रिसर्च फंड मेटल फोकस ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया कि भारत के टॉप 5 ब्रांडेड रिटेल चेन की अगरे दो-तीन साल में देश में करीब 500 नए ज्वैलरी स्टोर खोलने की तैयारी में हैं। नए स्टोर खोलने की रेस में मझोली और छोटी ब्रांडेड ज्वैलरी कंपनियां भी शामिल हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक, देश की कुल ज्वैलरी की बिक्री में बड़े रिटेल चेन की हिस्सेदारी अभी 37 प्रतिशत है जो अगले दो सेल तीन साल में बढ़कर 45 प्रतिशत तक पहुंच सकती है।
दो साल में 500 से अधिक स्टोर खुलेंगे
टाटा ग्रुप के तनिष्क जैसे ब्रांड शॉपिंग मॉल्स में अपने स्टोर की संख्या लगातार बढ़ा रहे हैं, वहीं रिलायंस ज्वेल्स, कल्याण ज्वैलर्स, मालाबार गोल्ड एंड ज्वेल्स और जोयालुक्कास भी नए स्टोर खोल रहे हैं। आदित्य बिड़ला समूह ने भी इस बढ़ते क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए नोवेल ज्वेल्स ब्रांड नेम के तहत 5,000 करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की है। कुछ अन्य समूह भी खुद के स्टोर या फ्रेंचाइजी के माध्यम से ब्रांडेड आभूषण के क्षेत्र में एंट्री करने की तैयारी में है। रिपोर्ट के मुताबिक, छोटी ब्रांडेड ज्वैलरी कंपनियां आइपीओ के जरिए अपने विस्तार के लिए पैसे जुटाने की तैयारी में हैं।

कितना घटा-बढ़ा निर्यात

रत्न-आभूषण राशि बदलाव
कट-पॉलिश्ड डायमंड 1,33,256 -27.58 प्रतिशत
लैब ग्रोन डायमंड 11,704 -16.54 प्रतिशत
गोल्ड ज्वैलरी 92,981 16.79 प्रतिशत
कलर्ड जेमस्टोन 3,995 13.94 प्रतिशत
(वित्त वर्ष 2023-24 के आंकड़े, राशि करोड़ रुपए में)

ये कंपनियां अपना दायरा बढ़ा रहीं

कल्याण ज्वैलर्स ने अगले दो से तीन साल में कम से कम 130 नए स्टोर खोलने की घोषणा की है। कंपनी ने 2023-24 में 71 नए स्टोर खोले। इसके कुल स्टोर्स की संख्या 253 हो गई है। तनिष्क ने भी मार्च तिमाही 2024 में 27 नए स्टोर खोले, जबकि कैरेटलेन के 10 नए स्टोर खुले। इनमें से अधिकतर स्टोर टियर 2 और टियर 3 शहरों में खुले हैं।

तनाव ने व्यापार को बाधित किया

मांग में कमी आने के साथ भू-राजनीतिक संघर्ष के कारण रत्न और आभूषणों के निर्यात में मंदी आई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार तनाव ने भी व्यापार को बाधित किया है। रत्न-आभूषण निर्यात में 2024 की दूसरी छमाही से कुछ सुधार देखने को मिल सकता है। -कोलीन शान, एमडी, कामा ज्वैलरी

Home / National News / छोटे शहरों की ओर चले ब्रांडेड ज्वैलर्स, दो साल में 500 से अधिक स्टोर खुलेंगे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो