scriptLok Sabha Elections 2024: ‘राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ने का साहस नहीं जुटा पा रहे’, BJP ने साधा कांग्रेस पर निशाना | bjp spokesperson sudhanshu trivedi targets rahul gandhi is not able to muster courag to contest elections from amethi | Patrika News
राष्ट्रीय

Lok Sabha Elections 2024: ‘राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ने का साहस नहीं जुटा पा रहे’, BJP ने साधा कांग्रेस पर निशाना

Lok Sabha Elections 2024: भाजपा ने दावा किया है कि पहले चरण के चुनाव में पीएम मोदी के पक्ष में देश की जनता एकजुट नजर आ रही है और निश्चित रूप से एक लहर दिख रही है। दूसरी तरफ, इंडिया गठबंधन और उनके स्वघोषित नेता राहुल गांधी की तथाकथित करेंट की बिजली भी गुल नजर आ रही है।

नई दिल्लीApr 20, 2024 / 09:44 am

Paritosh Shahi

Rahul Gandhi Amethi
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत देश के 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को मतदान संपन्न होने के बाद भाजपा ने बड़ी जीत का दावा किया है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने पार्टी मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि पहले चरण के चुनाव में पीएम मोदी के पक्ष में देश की जनता एकजुट नजर आ रही है और निश्चित रूप से एक लहर दिख रही है। दूसरी तरफ, ‘इंडिया’ गठबंधन और उनके स्वघोषित नेता राहुल गांधी की तथाकथित ‘करेंट’ की बिजली भी गुल नजर आ रही है।
सुधांशु त्रिवेदी ने पहले चरण के चुनाव से ही भाजपा की बड़ी जीत का दावा करते हुए कहा कि आगाज यह बताता है कि चुनाव का अंजाम क्या होगा। देश के भिन्न-भिन्न अंचलों में आज जिन 102 सीटों पर मतदान हुआ है, उसमें मतदान का जो मनोभाव दिखा है वह प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक मजबूत और निर्णायक सरकार देने के लिए बहुत ही दृढ़ता के साथ नजर आया है।

अमेठी से लड़ने का साहस नहीं जुटा पा रहे राहुल गांधी

उन्होंने कहा कि पार्टी आश्वस्त है कि प्रथम चरण में पिछली बार से कहीं अधिक सीटें जीतकर अपने विजय के अंतर को प्रभावी एवं निर्णायक ढंग से बढ़ाने में सफल होगी। भाजपा उन राज्यों में भी छलांग मारने जा रही है, जहां अभी तक पार्टी को उतना महत्पपूर्ण नहीं माना जाता है। राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए त्रिवेदी ने कहा कि नफरत की दुकान का कोई भी सामान प्रभावी होता नजर नहीं आ रहा है। प्रथम चरण का मतदान समाप्त होने तक एक बात और स्पष्ट हो गई है कि पहले चरण का मतदान पूरा हो गया है, लेकिन राहुल गांधी अभी भी अमेठी से नामांकन करने का साहस नहीं बटोर पाए हैं।

Home / National News / Lok Sabha Elections 2024: ‘राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ने का साहस नहीं जुटा पा रहे’, BJP ने साधा कांग्रेस पर निशाना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो