scriptयूपी के युवक ने मध्यप्रदेश में की 1.25 करोड़ की धोखाधड़ी | yoopee ke yuvak ne madhyapradesh mein kee 1.25 karod kee dhokhaadhadee | Patrika News

यूपी के युवक ने मध्यप्रदेश में की 1.25 करोड़ की धोखाधड़ी

locationनरसिंहपुरPublished: Jun 13, 2019 11:56:12 pm

Submitted by:

Sanjay Tiwari

यूपी से आकर की धोखाधड़ी, किसान के 1.25 करोड़ लेकर फरार

news

विदेश भेजने के नाम पर तीन लोगों से लाखों की ठगी

गाडरवारा। डोगरगांव पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नरसरा निवासी एक किसान के साथ दो युवकों द्वारा 1 करोड़ 25 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

पीडि़त किशनलाल पिता शंकरलाल कौरव निवासी नरसरा ने एक लिखित शिकायत थाना डोंगरगांव में दर्ज कराते हुए बताया कि पूर्व में वह अपने ही घर में गन्ना पिराई करके गुड़ बनाता था और गुड़ बेचने जवाहर कृषि उपज मंडी गाडरवारा आता था।

इसी दौरान उसकी मुलाकात नवल किशोर अग्रवाल से हो गई और धीरे-धीरे वो अच्छे दोस्त बन गये। लखन ने बताया कि नवलकिशोर ने मुझसे गुड भट्टी की जगह वायलर लगाने की बात कही और इसके लिये बैंक से लोन लेते हुए बायलर प्लांट लगाने की योजना बनाई। मैने अपनी जमीन व प्लाट के आधार पर गाडरवारा बैंक शाखाओं से लोन लिया। मैने इन लोगों पर विश्वास जताते हुये संपूर्ण लेनदेन का कार्य इनके भरोसे छोड़ दिया।

नवल किशोर अग्रवाल एवं सचिन भटनागर द्वारा योजनाबद्व तरीके से गुड़ बेचकर पैसा लेकर लगभग 1 करोड़ 25 लाख रूपया की राशि में अमानत में खयानत करते हुए भाग गए। डोगरगांव पुलिस ने शिकायत पर आरोपी नवल किशोर अग्रवाल निवासी आमगांव नाका गाडरवारा एवं सचिन भटनागर निवासी रामपुर उत्तर प्रदेश के खिलाफ धारा 406, 420 आईपीसी के तहत मामला कायम करते हुये जांच में लिया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो