scriptये कीट चूस लेते हैं गन्ने की मिठास, जानें फिर क्या होता है… | These insects suck the sweetness of sugarcane, know what happens then | Patrika News

ये कीट चूस लेते हैं गन्ने की मिठास, जानें फिर क्या होता है…

locationनरसिंहपुरPublished: May 16, 2019 11:59:25 am

Submitted by:

Sanjay Tiwari

ये कीट चूस लेते हैं गन्ने की मिठास, जानें फिर क्या होता है…

These insects suck the sweetness of sugarcane, know what happens then ...

These insects suck the sweetness of sugarcane, know what happens then …

करेली। किसानों की सारी मेहनत और उसके जीवन यापन का जरिया हमेशा ही भगवान के भरोसे रहता है क्योंकि जब किसान मेहनत करता है तब ही उसके खेतों में फसल लहलहाती है परंतु पकती फसल के बीच अगर कोई आपदा आ जाए तो इस से बच पाना किसानों के लिए काफ ी मुश्किल होता है और ऐसी ही मुश्किलों का सामना पिछले 15 दिनों से समीपस्थ ग्राम बघुवार के किसान कर रहे हैं और यह दोहरी समस्या से जूझ रहे हैं पहला तो गन्ने की फसल में कीट पतंगे पायरिल्ला का प्रकोप तो है ही वहीं दूसरी ओर जंगली सूअरों के आतंक से भी किसान बेहद परेशानी का सामना कर रहा है पायरिल्ला लगने से जहां गन्ने मैं शुगर की मात्रा कम हो जाती है तो वही खेत में प्रत्येक गन्ने तक पानी पहुंचाने के लिए जो नालियां बनाई जाती हैं उन्हें जंगली सूअरों द्वारा नष्ट कर दिया जाता है जिससे समूचे खेत में पानी देना मुश्किल हो जाता है और सूअरों की मौजूदगी से खेतों में पाइप यहां से वहां लगाने में भी लोगों के मन में भय बना रहता है कि कहीं ***** उन पर ही हमला न कर दे। करेली के आसपास के गांवों के किसानों ने बताया कि कि मेरे पूरे खेत के गन्नों में पायरिल्ला लग गया है और यह गन्ने का रस चूस लेता है जिससे गन्ने में शुगर की मात्रा काफी कम हो जाती है और जिसका नुकसान हमें ही भुगतना पड़ता है अब गन्ने बड़े हो गए हैं तो इन पर कीटनाशक का इस्तेमाल भी अधिक नहीं किया जा सकता दूसरा जंगली सूअरों का भी आतंक इतना बढ़ गया है कि वह खेतों में घुसकर फसलों को भी नष्ट कर रहे हैं और हमें खेत के अंदर जाने में डर लगता है कि कहीं खेत में ***** छुपे ना बैठे हो और वह हम पर हमला कर दें। क्षेत्र का किसान दोहरी समस्या से जूझ रहा है और किसी का ध्यान नहीं है किसानों का कहना है कि अगर गन्ने में पानी नहीं देंगे तो है बढ़ेगा नहीं और सूअरों की वजह से ऐसा कर पाना मुश्किल होता जा रहा है ऊपर से गन्नों में कीट लग जाना परेशानी का सबब बना हुआ है प्रशासन का इस ओर ध्यान ही नहीं है किसानों की समस्या से कृषि विभाग ने भी अपना पल्ला झाड़ रखा है और वह इस समस्या के लिए स्वयं निदान करें यह तो दूर की कौड़ी है किसानों को भी इसका उपचार बताने में असमर्थ है। इसके अलावा पिपरिया, बरोदिया, इमलिया, बाघोरा, नयाखेड़ा, सिमरिया, तिनसरा, खेरी आदि गांवों में गन्ने में अधिक नुकसान किसानों के खेत मे हो रहा है। इन ग्रामों से लगे खेतों में जंगली ***** बहुतायत में गन्ने की फ सल नुकसान पहुंचा रहे हैं। जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। खड़ी फसल को नुकसान पहुंचा रहे सूअरों के आतंक से किसान परेशान है और किसानों को भारी आर्थिक क्षति भी उठानी पड़ रही है। किसानों ने वन विभाग से जंगली सूअरों के लिए समुचित इंतजाम करने की मांग की है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो