scriptरेल के निजीकरण का विरोध में प्लेटफार्म पर किया प्रदर्शन,निकाली रैली | Protests on platform against rail privatization, rally taken out | Patrika News

रेल के निजीकरण का विरोध में प्लेटफार्म पर किया प्रदर्शन,निकाली रैली

locationनरसिंहपुरPublished: Oct 16, 2019 01:14:16 pm

Submitted by:

Amit Sharma

रेल के निजीकरण का विरोध में प्लेटफार्म पर किया प्रदर्शन,निकाली रैली

Protests on platform against rail privatization, rally taken out

Protests on platform against rail privatization, rally taken out

रेल के निजीकरण का विरोध में प्लेटफार्म पर किया प्रदर्शन,निकाली रैली
वेस्टर्न रेलवे यूनियन ने किया रेल के निजीकरण का विरोध

नरसिंहपुर- वेस्टर्न रेलवे यूनियन की जिला इकाई ने केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे भारतीय रेलवे के निजीनकरण के खिलाफ विरोध जताया है। इस मौके पर यूनियन के सभी सदस्यों ने जिला मुख्यालय स्थित रेलवे स्टेशन प्रांगण में केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए रैली निकाली और रेलवे स्टेशन परिसर में निजीकरण का पुतला दहन करते हुए विरोध जताया। इसके पूर्व यूनियन के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में यूनियन के सचिव सुनील जाट ने इसे दुर्भाग्यपूणर््ा बताते हुए कहा कि हाल ही सरकार ने तेजस नाम की ट्रेनों को निजीकरण के आधार पर संचालित करना आरंभ की है। इस ट्रेन का संचालन निजी हाथों द्वारा होने से इसके किराए में बेतहाशा वृद्धि हो गई है। जिसके कारण यह ट्रेन देश के किसी भी गरीब यात्री के काम की नही है। यूनियन के नेताओं ने आरोप लगाया कि यदि रेलवे के निजीकरण का विरोध समय रहते नही किया गया तो वह दिन दूर नही जब सामान्य और गरीब तबके के यात्रियों के लिए ट्रेनों में यात्रा करना काफी दुष्कर हो जायेगा। इस मौके पर यूनियन के देवेंद्र शुक्ला,विकास श्रीवास्तव,अशोक बाथरे,मानसिंह मांझाी,नम्रता सोलंकी,बंटी राजपूत,शुभम घारू,एसके श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में यूनियन के पदाधिकारी और रेलवे के कर्मचारी मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो