scriptलाकडाउन में स्कूली बच्चों को आनलाइन दे रहे पेंटिंग और ड्राइंग की शिक्षा | Online painting and drawing education to school children in lockdown | Patrika News
नरसिंहपुर

लाकडाउन में स्कूली बच्चों को आनलाइन दे रहे पेंटिंग और ड्राइंग की शिक्षा

लाकडाउन में स्कूली बच्चों को आनलाइन दे रहे पेंटिंग और ड्राइंग की शिक्षा

नरसिंहपुरApr 10, 2020 / 05:44 pm

Amit Sharma

Online painting and drawing education to school children in lockdown

Online painting and drawing education to school children in lockdown

लाकडाउन में स्कूली बच्चों को आनलाइन दे रहे पेंटिंग और ड्राइंग की शिक्षा
रेवाश्री पब्लिक स्कूल की अभिनव पहल

नरसिंहपुर-कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लगाए गए लाकडाउन के चलते जहां सभी स्कूल बंद हो गए हैं और नया शिक्षण सत्र आरंभ हो रही देर से विद्यार्थियों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है।ऐसी स्थिति में रेवाश्री पब्लिक स्कूल ने नवाचार करते हुए एक अभिनव पहल की है जिसमें बच्चों को ऑनलाइन कक्षा के माध्यम से पढ़ाया जा रहा है। स्कूल द्वारा ही यह व्यवस्था पिछले 1 सप्ताह से शुरू कर दी गई है।स्कूल के प्रबंधक ईशांत तिगनाथ ने बताया कि ऑनलाइन शिक्षा के लिए स्कूल के शिक्षक व शिक्षिकाएं अपने घर पर ही स्टडी मैटेरियल तैयार कर रहे हैं और व्हाट्सएप के माध्यम से बच्चों को वीडियो लिंक भेज कर घर बैठे ही लाइव शिक्षा दी जा रही है उन्होंने बताया कि इस ऑनलाइन शिक्षा में के जीवन से लेकर कक्षा दसवीं तक के विद्यार्थियों का अध्ययन कराया जा रहा है इस पूरे व्यवस्था की मॉनिटरिंग उनकी सहयोगी सौरभ तिगनाथ प्राचार्य तुलसी सक्सेना द्वारा की जा रही है।

Home / Narsinghpur / लाकडाउन में स्कूली बच्चों को आनलाइन दे रहे पेंटिंग और ड्राइंग की शिक्षा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो