scriptकबड्डी, व्हालीबॉल, फुटबाल, एथलेटिक्स, कराते एवं कुश्ती में दिखाया जौहर | Johar shown in Kabaddi, Volleyball, Football, Athletics, Karate and W | Patrika News

कबड्डी, व्हालीबॉल, फुटबाल, एथलेटिक्स, कराते एवं कुश्ती में दिखाया जौहर

locationनरसिंहपुरPublished: Sep 15, 2018 10:30:47 pm

Submitted by:

ajay khare

नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश शासन खेल और युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार जिला स्तरीय मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता स्टेडियम मैदान नरसिंहपुर में आयोजित की गई। जिसमे जिले से 6 विकासखण्डों के 16 वर्ष से कम आयु वर्ग में कबड्डी, व्हालीबॉल, फुटबाल, एथलेटिक्स, कराते एवं कुश्ती में 528 बालक-बालिका खिलाडिय़ों ने भाग लिया।

यूएसए में खेलेंगें इस शहर के खिलाड़ी

यूएसए में खेलेंगें इस शहर के खिलाड़ी

नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश शासन खेल और युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार जिला स्तरीय मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता स्टेडियम मैदान नरसिंहपुर में आयोजित की गई। जिसमे जिले से 6 विकासखण्डों के 16 वर्ष से कम आयु वर्ग में कबड्डी, व्हालीबॉल, फुटबाल, एथलेटिक्स, कराते एवं कुश्ती में 528 बालक-बालिका खिलाडिय़ों ने भाग लिया। धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में हुई प्रतियोगिता के चयनित खिलाड़ी संभागीय स्पर्धा में शामिल होंगे। इस मौके पर प्रतियोगिता का प्रतिवेदन जिला खेल अधिकारी संतोष सिंह राजपूत ने प्रस्तुत किया।
बालक वर्ग मेें फुटबाल में विजेता विकासखण्ड नरसिंहपुर एवं उपविजेता करेली की टीम रही है। व्हालीबॉल में विजेता नरसिंहपुर एवं उपविजेता चीचली की टीम रही है। कबड्डी बालक में विजेता करेली एवं उपविजेता नरसिंहपुर की टीम रही। एथलेटिक्स बालक वर्ग में 100 मीटर मे प्रथम निशांत लोधी चॉवरपाठा, द्वितीय अंकित कौरव चीचली, तृतीय अर्पित चौरसिया नरसिंहपुर रहे। 200 मीटर मे प्रथम नमन सोनी चॉवरपाठा, द्वितीय साहिल पटैल गोटेगावं, तृतीय मोहम्मद कासिम करेली रहे। 400 मीटर मे प्रथम मोहम्मद फैहजान करेली, द्वितीय अर्पित चौरसिया नरसिंहपुर, तृतीय राम कोरव साईखेड़ा रहे। 1000 मीटर मे प्रथम दानिश करेली, द्वितीय अनुराग शर्मा चॉवरपाठा, तृतीय विकास कौरव साईखेड़ा रहे। लांगजंप मे प्रथम मोहित कौरव साईखेड़ा, द्वितीय मुददाशिर नजीर नरसिंहपुर, तृतीय सचिन कुशवाहा नरसिंहपुर रहे।
इसी तरह हाईजंप मे प्रथम अनुराग गुर्जर साईखेड़ा, द्वितीय अभीनंदन लोधाी चॉवरपाठा रहे। शाटपुट मे प्रथम भानुप्रताप नरसिंहपुर, द्वितीय राजीव कौरव साईखेड़ा, तृतीय सुमित रजक करेली रहे। कराते 40 किग्रा में प्रथम सुमित प्रजापति नरसिंहपुर रहे। कराते 40-45 किग्रा में प्रथम मंगल लोधी नरसिंहपुर, 45-50 किग्रा में प्रथम हिमांशु कहार, 50-55 किग्रा में प्रथम यश राज बानगात्री नरसिंहपुर, 55 से अधिक किग्रा में प्रथम हर्ष जाट नरसिंहपुर रहे। व्यक्तिगत काता में प्रथम हिमांशु कहार नरसिंहपुर रहे। कुश्ती में 40 किग्रा में विजेता सोनू चौधरी नरसिंहपुर द्वितीय स्थान में मोहित बैरागी, 46 किग्रा में विजेता मो0 सलमान करेली द्वितीय स्थान में निंशात जैन, 50 किग्रा में विजेता मोनिस खान करेली द्वितीय स्थान में मुदस्सर नजर, 54 किग्रा में विजेता सिद्वांत ठाकुर नरसिंहपुर द्वितीय स्थान में निशांत कहार नरसिंहपुर, 76 किग्रा में विजेता मोहम्मद शहादत रहे।
प्रतियोगिताओं के आयोजन में योगेश शर्मा, मृदुलेश दुबे, अनुज जैन मनीष कटारे, सुभाष नेमा, अशोक नामदेव ब्रजेश धारू, पंकज नेमा, शिवकुमार कहार इमाम खान, गणेश यादव, राहुल चौरसिया उमाकांत राजपूत अखिलेश श्रीवास्तव, सुनील सोनी ललित जाटव उषा शेलोकर, शाकिर हुसैन, अब्दुल हक खान, संगीता सिंह, विकास शर्मा इन्द्रकुमार गेंदालाल पटेल पवन राय राधा चौधरी उमाकांत अर्पित सक्सेना, का सहयोग रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो