script

300 रुपए प्रति क्विंटल मिले गन्ना का दाम

locationनरसिंहपुरPublished: Dec 26, 2018 08:17:42 pm

Submitted by:

ajay khare

गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर समाजसेवी विनायक परिहार ने शासन को पत्र लिख कर मांग की है कि गन्ना का रेट न्यूनतम ३०० रुपए प्रति क्विंटल दिया जाए

गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर समाजसेवी विनायक परिहार ने शासन को पत्र लिख कर मांग की है कि गन्ना का रेट न्यूनतम ३०० रुपए प्रति क्विंटल दिया जाए

sugar mill

नरसिंहपुर। गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर समाजसेवी विनायक परिहार ने शासन को पत्र लिख कर मांग की है कि गन्ना का रेट न्यूनतम ३०० रुपए प्रति क्विंटल दिया जाए। पत्र में कहा गया है कि यहां के किसानों द्वारा जांच कराने पर वर्तमान में गन्ने की औसत रिकवरी 11 प्रतिशत से अधिक प्राप्त हुई है। सरकार के रिकवरी पर मूल्य निर्धारण फार्मूला के अनुसार किसानों को 310 रुपए प्रति क्विंटल से अधिक मिलना चाहिये लेकिन शकर मिलों द्वारा मात्र 262 रुपए प्रति क्विंटल की दर से भुगतान किय जा रहा है । गन्ना अधिनियम के अनुसार किसान को 15 दिनों मे पूर्ण भुगतान देना आवश्यक है लेकिन मिलों द्वारा किश्तों मे भुगतान किया जा रहा है । पत्र में मांग की गई है कि गन्ना किसान ओर मिल मालिकों की बैठक शीघ्र कराई जाये। नियमानुसार 15 दिनों मे पूर्ण भुगतान कराया जाये। विलम्बित भुगतान पर ब्याज दिया जाये । सभी मिल क्षेत्र में नियमानुसार गन्ना विकास परिषदों का गठन किया जाये । किसानों की उपरोक्त मांगें पूरी न होने की स्थिति में किसान फिर से आन्दोलन करने मजबूर होंगे।
जल शोधन संयंत्र का किया अवलोकन
कलेक्टर सक्सेना ने नगर पालिका परिषद की पेयजल परियोजना के अंतर्गत डेढवारा के समीप स्थित १3.10 एमएलडी क्षमता के जल शोधन संयंत्र का अवलोकन किया। यहां चिनकी से नर्मदा नदी से लाये जाने वाले जल के शुद्धिकरण के लिए संयंत्र स्थापित किया गया है। कलेक्टर ने यहां जल शोधन संयंत्र, ऐलम टेंक, एयरेशन फाउंटेन, क्लोरीन कक्ष, ऑपरेटिंग प्लेटफार्म आदि का अवलोकन किया जल शुद्धिकरण की प्रक्रिया, बिजली कनेक्शन और अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिये। इसके बाद कलेक्टर दीपक सक्सेना चिनकी पहुंचे। उन्होंने यहां नर्मदा नदी से जल की आपूर्ति की व्यवस्थाओं, वाटर पम्प, कंट्रोल पैनल आदि का अवलोकन किया। उन्होंने वाटर पम्प के लिए बिजली की सप्लाई, जल शोधन संयंत्र के लिए जलापूर्ति आदि के बारे में प्रोजेक्ट मैनेजर से जानकारी ली।

ट्रेंडिंग वीडियो