script

मां नर्मदा के आंचल में चातुर्मास करेंगे कई प्रमुख संत

locationनरसिंहपुरPublished: Jul 13, 2019 12:45:36 pm

Submitted by:

ajay khare

चार मास तक होंगे विविध धार्मिक आयोजन, बहेगी धर्म की गंगा

चार मास तक होंगे विविध धार्मिक आयोजन, बहेगी धर्म की गंगा

चार मास तक होंगे विविध धार्मिक आयोजन, बहेगी धर्म की गंगा

नरसिंहपुर. मां नर्मदा आंचल में चातुर्मास के लिए हर वर्ष कई प्रमुख संत व साधक चातुर्मास करने आते हैं। इस वर्ष भी अलग अलग स्थानों पर प्रमुख संत चातुर्मास करेंगे। नर्मदा भक्त व राज राजेश्वरी के अनन्य उपासक स्वामी षणमुखानंद महाराज नर्मदा के बरमान घाट पर चातुर्मास करेंगे जबकि निर्विकार पंथ के श्रीबाबाश्री सत्य सरोवर आश्रम बगासपुर में और जैन आर्यिकाएं गोटेगांव में ससंघ चातुर्मास करेंगी। करेली में महावीर दिगंबर जैन मंदिर में मुनि विमल सागर महाराज ससंघ चातुर्मास करेंगे। इनके चातुर्मास से क्षेत्र में धर्म की बयार बहेगी और लोगों का आध्यात्मिक उन्नयन होगा। इस दौरान लगातार धार्मिक कार्यक्रम चलते रहेंगे।

महावीर दिगंबर जैन मंदिर में ससंघ चातुर्मास करेंगे मुनि विमल सागर महाराज
करेली के महावीर दिगंबर जैन मंदिर में मुनि विमल सागर महाराज चार्तुमास के लिए ससंघ विराजमान हंै। जिस हेतु चातुर्मास मंगल कलश स्थापना का आयोजन 14 से 15 जुलाई तक किया जाएगा। 14 जुलाई को दोपहर 12 बजे मंगल कलश शोभायात्रा का नगर भ्रमण होगा। ततपश्चात दोपहर एक बजे से मंगलाचरण,चित्र अनावरण,दीप प्रज्ज्वलन,पाद प्रक्षालन,शास्त्र अर्पण,श्रीफ ल अर्पण व मुनिश्री की मंगल धर्मसभा का आयोजन किया जाएगा। वहीं अगले दिन 15 जुलाई को प्रात: आठ बजे चातुर्मास हेतु मंगल कलश स्थापना संगीत व भक्तिमय माहौल में होगी साथ ही मुनिश्री की दिव्य मंगल वाणी का लाभ भी श्रद्धालुओं को भी मिलेगा।
—————
नर्मदा के तट पर बरमान में चातुर्मास करेंगे स्वामी षणमुखानंद महाराज
परम नर्मदा भक्त तपोनिष्ठ संत स्वामी षणमुखानंद महाराज हीरापुर वालों का चातुर्मास इस साल रेत घाट बरमान स्थित दुर्गा प्रसाद चौबे स्मृति धर्मशाला एवं सत्संग भवन में 18 जुलाई 2019 से प्रारंभ होगा। 28 सितंबर 2019 तक चलने वाले चातुर्मास के दौरान यहां विविध धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन होगा। महाराजश्री के आगमन के मौके पर १८ जुलाई को शाम 5 बजे रेतघाट बरमान फ ोरलेन तिराहे से चौबे धर्मशाला तक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। गौरतलब है कि सिद्ध साधक व परम संत स्वामी षणमुखानंद महाराज ने हाल ही में नर्मदा परिक्रमा पूरी की है । इस क्षेत्र में उनकी विशेष प्रतिष्ठा है, उनके द्वारा नर्मदा के तट पर हीरापुर में राज राजेश्वरी माई का भव्य मंदिर बनवाया गया है।
पूर्णमति माता करेंगी गोटेगांव मेंं चातुर्मास
१०५ पूर्णमति माता ससंघ गोटेगांव के पंचायती जैन मंदिर के श्रीविद्या भवन में चातुर्मास व्रत करेंगी। उनके साथ ७ आर्यिकाएं भी चातुर्मास करेंगी। इस दौरान लगातार धार्मिक कार्यक्रम चलते रहेंगे। १०५ पूर्णमति माता कुछ दिनों से गोटेगांव में विराजमान हैं और उनके प्रवचन आदि कार्यक्रम चल रहे हैं। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो