scriptप्रतिरोधक क्षमता वृद्धि के लिए आयुष विभाग कर रहा काढ़े का वितरण | AYUSH department is distributing decoction for increasing immunity | Patrika News
नरसिंहपुर

प्रतिरोधक क्षमता वृद्धि के लिए आयुष विभाग कर रहा काढ़े का वितरण

प्रतिरोधक क्षमता वृद्धि के लिए आयुष विभाग कर रहा काढ़े का वितरण

नरसिंहपुरMay 06, 2020 / 07:30 pm

Amit Sharma

AYUSH department is distributing decoction for increasing immunity

AYUSH department is distributing decoction for increasing immunity

प्रतिरोधक क्षमता वृद्धि के लिए आयुष विभाग कर रहा काढ़े का वितरण
जिला पंचायत सीईओ ने किया जीवन अमृत योजना का शुभारंभ

नरसिंहपुर-आयुष विभाग की जीवन अमृत योजना के अंतर्गत त्रिकटु काढ़ा का वितरण ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में करने के लिए सार्थक एप लांच किया गया है। जीवन अमृत योजना के अंतर्गत आयुष विभाग नरसिंहपुर द्वारा 50 ग्राम काढ़ा के पैकेट 13 दल गठित कर कोरोना प्रतिरोधात्मक त्रिकटु चूर्ण नरसिंहपुर, करेली,गाडरवारा,तेंदूखेड़ा,सांईखेड़ा, राजमार्ग,चीचली के शहरी क्षेत्रों में दिया जा रहा है। इसकी मॉनीटरिंग और रिपोर्टिंग सार्थक एप के द्वारा की जा रही है। योजना के अंतर्गत यादव कॉलोनी नरसिंहपुर में जिला पंचायत सीईओ केके भार्गव द्वारा शहरी क्षेत्र में इस योजना का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला आयुष अधिकारी डॉ सुरत्ना सिंह चौहान, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ कमलेश गौड़ सहित अन्य चिकित्सक मौजूद थे।इस अवसर पर जिला आयुष अधिकारी डॉ सुरत्ना सिंह चौहान, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ कमलेश गौड़ सहित अन्य चिकित्सक मौजूद थे।

Home / Narsinghpur / प्रतिरोधक क्षमता वृद्धि के लिए आयुष विभाग कर रहा काढ़े का वितरण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो