scriptतीन दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल में बैठे सचिव, मिलने पहुंचे विधायक ने कहा- जल्द करेंगे निराकरण | Secretary Sitting indefinite strike in Dantewada | Patrika News

तीन दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल में बैठे सचिव, मिलने पहुंचे विधायक ने कहा- जल्द करेंगे निराकरण

locationनारायणपुरPublished: Jan 19, 2019 12:50:49 pm

इसीलिए सचिवों ने प्रशासन पर पक्षपात पूर्ण रवैये का आरोप भी लगाया है।

CG News

तीन दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल में बैठे सचिव, मिलने पहुंचे विधायक ने कहा- जल्द करेंगे निराकरण

दंतेवाड़ा. गीदम विकासखंड के 41 ग्राम पंचायतों के सचिव एरियर भुगतान और अंशदायी पेंशन की कटौती की मांग को लेकर ब्लाक मुख्यालय में तीन दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल में बैठे हैं। आज दंतेवाड़ा विधायक भीमाराम मंडावी सचिवों की हड़ताल में पहुंचकर मांगों को सुना। साथ ही सचिवों को जल्द प्रशासन से मिलकर समस्या निराकरण का आश्वासन भी दिया।

दंतेवाड़ा जिले में 4 विकासखंड

दंतेवाड़ा जिले में 4 विकासखंड हैं। गीदम ब्लाक को छोड़कर तीनों विकासखंड के कार्यरत सचिवों को एरियर भुगतान हो गया है, पर अब तक गीदम ब्लाक में दोनों मांगों का लाभ सचिवों को नहीं मिला है। इसीलिए सचिवों ने प्रशासन पर पक्षपात पूर्ण रवैये का आरोप भी लगाया है।
सचिव संघ के प्रदेश सचिव पीलूराम डेंगल ने कहा कि पहले भी मांगों को लेकर कलक्टर और जिला पंचायत सीईओ को अवगत कराया गया था। मगर कोई ध्यान प्रशासन की तरफ से नहीं दिया गया। मजबूरन हड़ताल का रास्ता अपनाना पड़ा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो