scriptबैठक में व्यापारी संघ ने क्यों जताई नाराजगी | Why the merchant union expressed displeasure at the meeting | Patrika News

बैठक में व्यापारी संघ ने क्यों जताई नाराजगी

locationनागदाPublished: Oct 14, 2018 12:32:37 am

Submitted by:

Lalit Saxena

आक्रोशित सदस्यों ने ट्रांसपोर्टरों के साथ एक वस्तुओं की दरों को किया निर्धारित

patrika

Petrol,diesel,trade union,Price Hike,nagda,The meeting,

नागदा. ट्रांसपोर्टरों द्वारा किराना व अन्य वस्तुओं के भाड़े में की गई मूल्य वृद्धि पर किराना व्यापारी संघ सदस्यों ने नाराजगी जताई है। आक्रोशित सदस्यों ने ट्रांसपोर्टरों के साथ एक वस्तुओं की दरों को निर्धारित करने के लिए शनिवार को एक बैठक आयोजित की। जिसमें दोनों पक्षों ने दरों पर चर्चा की।
बता दें, कि पेट्रोल व डीजल के दामों में बढ़त होने के बाद से बीते एक अक्टूबर से ट्रांसपोर्टरों द्वारा भाड़े की दरों में वृद्धि कर दी गई। वृद्धि 60 से 70 प्रतिशत की गई थी। दूसरी ओर ईधनों के दाम कम होने के बाद भी ट्रांसपोर्टरों ने भाड़े को कम नहीं किया। जिसको लेकर व्यापारी संघ सदस्यों में नाराजगी व्याप्त थी। दोनों पक्षों ने शनिवार को बैठक आहुत कर करीब 30 से 40 प्रतिशत भाव कम किए गए। शहर में प्रतिदिन करीब दो ट्रक किराना सामान उज्जैन व इंदौर से पहुंचता है। जिसमें शक्कर, पोहा, विभिन्न प्रकार की दालें, तेल शामिल है। बैठक में महावीर ट्रांसपोर्ट उज्जैन से सुधीर जैन, विश्वास ट्रांसपोर्ट उज्जैन से आसिफ तथा व्यापारियों में व्यापारी संघ अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, बंशी पोरवाल, शिवनारायण सोलंकी, मनोज पोरवाल, संदीप जैन, प्रकाश पोरवाल, दिलीप सेठिया, रसमन जैन, सुशील सकलेचा, प्रदीप सेठिया, जगदीश मेहता, आदित्य गगरानी, नंदु पोरवाल व व्यापारीगण उपस्थित थे।
इन दरों पर बनी सहमति
बैठक में उज्जैन से आने वाले किराना सामान व अन्य सामानों की दर को निर्धारित किया गया। जिसमें शक्कर 25 रुपए बोरी, मैदा 22 रुपए बोरी, नारियल 25 रुपए बोरी, बेसन 20 रुपए बोरी, मिर्ची 22 रुपए बोरी, परमल कट्टा 10 रुपए बोरी, खेरची किराना 20 रुपए बोरी, खेरची किराना व खेरची कॉस्मेटिक बॉक्स 18 रुपए, चावल 50 किग्रा, साबुदाना 50 किग्रा, मुंगफली दाने 50किग्रा, मैदा 50किग्रा, रवा 50 किग्रा, शक्कर 50 किग्रा, मोटा पोहा 40 से 50 किग्रा के 17 रुपए, पोहा 35 किग्रा एवं चावल 30 से 40 किग्रा के 13 रुपए बोरी, चावल 20 से 25 किग्रा 12 रुपए बोरी, दाल 30 किलो 12 रुपए बोरी, चाय झोला 20 रुपए बोरी, चाय पेटी एवं पताशा टोकरा बाक्सा के 20 रुपए, गुड भेली व माचिस पेटी के 5 रुपए, तेल टीन एवं तेल बक्सा के 10 रुपए , तेल टंकी 18 0 किलो 70 रुपए , साबुन पेटी 5 रुपए , अगरबत्ती बक्सा 20 रुपए , बल्ब पेटी 15 रुपए , बारदान बंडल 25 रुपए , स्टेशनरी बंडल 25 रुपए , बालक बीड़ी 25 रुपए, तम्बाकु 18 रुपए बोरी, तम्बाकु बक्शा 12 बोरी आदि पर सहमति बनी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो