scriptवीडियो : नायक बस्ती के बच्चों व लोगों के साथ मनाई दीपावली | Video: Diwali celebrated with children and people of Nayak Basti | Patrika News

वीडियो : नायक बस्ती के बच्चों व लोगों के साथ मनाई दीपावली

locationनागौरPublished: Nov 06, 2018 09:22:58 pm

Submitted by:

shyam choudhary

https://www.patrika.com/nagaur-news/
आदर्श शिक्षण संस्थान व राजस्थान पत्रिका द्वारा संचालित एकल नि:शुल्क विद्यालय में आयोजित हुआ दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम

Diwali celebrated with children

Diwali celebrated with children and people of Nayak Basti

नागौर. शहर के नायक बस्ती में आदर्श शिक्षण संस्थान एवं राजस्थान पत्रिका द्वारा संचालित एकल विद्यालय में सोमवार को धनतेरस के अवसर पर दीपावली स्नेह मिलन समारोह आयोजित कर विद्यार्थियों एवं बस्ती के लोगों को मिठाई व दीपक वितरण किए। मिठाई व दीपक पाकर बस्ती के लोगों के चेहरे खिले उठे और उन्होंने अतिथियों से कहा कि उनकी दिवाली तो आज ही हो गई।

समारोह में मुख्य वक्ता रुद्रकुमार शर्मा ने बच्चों के साथ उनके अभिभावकों को समझाते हुए कहा कि आज का युग शिक्षा का युग है, इसलिए बच्चों को शिक्षा दिलवाएं। साथ ही विद्यालय में पढऩे वाले बच्चों को दिए जा रहे संस्कारों को अपनाने तथा बुरी आदतें त्यागकर अच्छे नागरिक बनने की बात कही। आदर्श शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष भोजराज सारस्वत ने विद्यालय स्थापना एवं अब तक के संघर्ष की कहानी बयां करते हुए कहा कि विद्यालय परिवार आगे भी हरसंभव प्रयास करता रहेगा। पत्रिका के संपादकीय प्रभारी रुद्रेश शर्मा ने कहा कि पत्रिका हमेशा सामाजिक सरोकार के कार्यों में आगे रहती है और इस विद्यालय के बच्चों की समस्याओं का समाधान करने में पीछे नहीं रहेंगे। विद्यालय समिति के अध्यक्ष व लायंस क्लब के अध्यक्ष धर्माराम भाटी ने अतिथियों का आभार जताते हुए इस प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित करने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान लायंस क्लब, महावीर इंटरनेशनल व अहिछत्रपुर वीरा केन्द्र की ओर से मिठाई वितरण किया गया।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में महावीर इंटरनेशनल के जोन चेयरमेन अनिल बांठिया, आदर्श शिक्षण संस्थान के सचिव गेनाराम गुरु, कोषाध्यक्ष हरिराम धारणिया, महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष नरेन्द्र संखलेचा, पर्यावरण प्रेमी हिम्मताराम भाम्भू, बीआर मिर्धा कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष हनुमान लोमरोड़, एबीवीपी के जिला संयोजक दिनेश बेड़ा, तिलोक देवड़ा, अहिछत्रपुर वीरा केन्द्र की नेहा संखलेचा, रेखा, सीमा, शारदा बाल के प्रधानाध्यापक रामपाल, मोहम्मद शरीफ छींपा, शिक्षक लक्ष्मीकांत बोहरा, श्रीराम बोहरा, श्रुति बोहरा सहित गणमान्य नागरिक एवं बस्ती के लोग उपस्थित रहे।
एबीवीपी ने बांटे दीपक
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से धनतेरस के अवसर पर शहर की विभिन्न कच्ची बस्तियों में जरूरतमंद, असहाय महिलाओं व बच्चों को करीब 11 सौ दीपक वितरित किए गए। इस दौरान मिट्टी से बने दीपक काम में लेने का आह्वान किया गया। इस दौरान एबीवीपी के जिला संयोजक दिनेश बेड़ा, छात्रसंघ अध्यक्ष हनुमान लामरोड़, इन्द्रपाल चोटिया, कमल बेड़ा, पियुष लामरोड़, रक्षत शर्मा, हेमन्त, सौरभ पोटलिया, मुद्रित पींचा सहित अनेक युवा मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो