scriptVideo : लाडनूं की यह गैंग सुजानगढ़ को सूरज और आबूरोड को कहती थी अब्बू, पकड़े तो चौंकी पुलिस, पढ़े पूरी खबर… | Three arrested including the kingpin of interstate vehicle thief gang | Patrika News
नागौर

Video : लाडनूं की यह गैंग सुजानगढ़ को सूरज और आबूरोड को कहती थी अब्बू, पकड़े तो चौंकी पुलिस, पढ़े पूरी खबर…

लाडनूं पुलिस की गई कार्रवाई में करीब 40 लाख कीमत के 3 दर्जन दुपहिया वाहन बरामद, वाहन और शहर के नाम हाथी , सूरज और अब्बू कोड बनाकर बात करते थे आरोपी, हरियाणा-गुजरात और राजस्थान के अलग-अलग शहरों में बेचते थे वाहन, तीनों आरोपी लाडऩूं के निवासी, चोरों ने स्वीकार की कई वारदातें, अब याद भी नहीं कुल चोरियां कितनी की और कहां-किसे मोटरसाइकिल-स्कूटी बेची

नागौरJun 25, 2022 / 08:01 pm

Suresh Vyas

 लाडनूं. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गए दुपहिया वाहन चोर गेंग के तीनों सदस्य व बरामद की गई मोटरसाईकिलें के साथ पुलिस टीम के सदस्य

लाडनूं. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गए दुपहिया वाहन चोर गेंग के तीनों सदस्य व बरामद की गई मोटरसाईकिलें के साथ पुलिस टीम के सदस्य

लाडनूं. थाना पुलिस ने क्षेत्र में बढ़ रही वाहन चोरी की वारदातों को लेकर की गई कार्रवाई में बड़ी सफलता हासिल की है। थानाधिकारी राजेन्द्रसिंह कमांडो के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा पिछले पन्द्रह दिन से लगातार की जा रही कार्रवाई के दौरान अन्तरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8bznm6
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमलसिंह नेहरा ने बताया कि पुलिस टीम ने गोपनीय रूप से अभियान चलाकर स्थानीय कबाड़ी वालों से पुरानी मोटरसाइकिल के पुर्जे खरीदने बेचने में लिप्त कुछ लोगों की टोह ली। बाद में इस पूरे प्रकरण में लिप्त अपराधियों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने गली नं 26 तेली रोड लाडनूं निवासी अरशद( 20)पुत्र मोहम्मद अली सिलावट , पोस्ट ऑफिस के पीछे लाडनूं निवासी समीर(20) पुत्र मोहम्मद इकराम , गली नं 34 तेली रोड लाडनूं निवासी मोहम्मद नईम (24) पुत्र मोहम्मद असगर मुसलमान को गिरफ्तार किया। इनके पास से 32 मोटरसाइकिल-स्कूटी बरामद की।
थानाप्रभारी कमांडो ने बताया कि क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की वारदातें बढ़ रही थी। इन चोरियों का खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक नागौर राममूर्ति जोशी के निर्देशानुसार टीम गठित की गई। टीम के सदस्यों ने मोटरसाइकिल मैकेनिकों व कबाड़ खरीदने-बेचने वालों को चिह्नित कर संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी शुरू की। पुलिस को मिल जानकारी के अनुसार यह गिरोह न केवल लाडनूं अपितु प्रदेशभर में अलग-अलग शहरों-कस्बों से मोटरसाइकिले चुराकर लाते और उन्हें ओने-पौने दामों में हरियाणा, गुजरात व राजस्थान में बेच देते। कई मोटरसाइकिल नहीं बिकती तो उनके पाट्र्स मैकेनिकों को बेचते और अंत में जो सामान बचता उसे कबाड़ी को बेच देते थे। पुलिस ने पुख्ता सुबूत जुटाकर इस मामले में लिप्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी के 32 दुपहिया वाहन बरामद किए। पुलिस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल गजेन्द्र सिंह दशरथ सिंह, कांस्टेबल सुरेन्द्र, कमलेश, रामधन, अब्दुल शाकिर, बाबूलाल, नवीन, किरण आदि शामिल थे।
इन शहरों से चुराई मोटरसाइकिलें
गिरफ्तार आरोपियों से सख्ती से पूछताछ करने पर तीनों ने पुलिस को बताया कि वे लाडनूं के अलावा नागौर, सुजानगढ़, सीकर, डीडवाना, कुचामन, नावां, चूरू सहित गुजरात के कई शहरों से मोटरसाइकिलें चुराकर लाते थे और उन्हें सस्ते दामों में बेचने का प्रयास करते हैं। पुलिस ने चुराई गई मोटरसाइकिलों के बारे में जानने की कोशिश की तो उन्होंने बताया कि अब तक कितनी मोटरसाइकिलें चुराई है यह भी याद नहीं है। इसके अलावा हरियाणा व गुजरात में कितनी मोटरसाइकिलें किसे व किन्हें बेची यह भी पूरा याद नहीं है। उन्होंने बताया कि खरीददार की पूरी जानकारी वे लेते भी नहीं थे। कुछ लोगों में नकद राशि बकाया है केवल उनके नाम उन्हें याद हैं।
महंगी मोटरसाइकिलें करते थे चोरी
दुपहिया वाहन चोर गिरोह के गिरफ्तार तीनों आरोपी हमेशा महंगी मोटरसाइकिलें चुराते थे। थानाप्रभारी ने बताया कि इनके पास से महंगी मोटरसाइकिलें बरामद की गई। ये अच्छी कीमत मिल सके इसलिए महंगी मोटरसाइकिल चोरी करते थे । पुलिस की पकड़ से दूर रहने के लिए मोटरसाइकिल व शहरों के नाम का कोड बनाकर बातचीत करते थे। जिनमें रॉयल एनफील्ड को हाथी कोड दे रखा था, इसी तरह शहरों के नाम भी सुजानगढ़ की जगह सूरज व आबूरोड को अब्बू नाम बताते थे।
तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से वाहन चोरी में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ कर रही है। शनिवार को तीनों आरोपियों को मकराना मजिस्ट्रेट के समक्ष पेशकर पांच दिन का पुलिस रिमांड मांगा गया।
थानाप्रभारी ने बताया कि चोरी की मोटरसाइकिलें खरीदने वाले व्यक्तियों, पुर्जे बदलने वाले मैकेनिकों एवं इनकी खरीद करने वालों, नम्बर प्लेट बदलने तथा फर्जी कागजात तैयार करने वालों के बारे में पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News/ Nagaur / Video : लाडनूं की यह गैंग सुजानगढ़ को सूरज और आबूरोड को कहती थी अब्बू, पकड़े तो चौंकी पुलिस, पढ़े पूरी खबर…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो