scriptखिडक़ी तोडकऱ मकान में घुसे चोर | Thieves entered the house by breaking the window | Patrika News
नागौर

खिडक़ी तोडकऱ मकान में घुसे चोर

5 लाख 15 हजार नकद सहित आभूषण चोरी

नागौरJun 05, 2022 / 06:20 pm

Suresh Vyas

निमोद.चोरी की वारदात होने के बाद चोरों की तालाश में पैरो के निशान खोजती पुलिस।

निमोद.चोरी की वारदात होने के बाद चोरों की तालाश में पैरो के निशान खोजती पुलिस।

निमोद. कस्बे के बांसा रोड़ स्थित एक मकान से चोर नकदी सहित सोने-चांदी के आभूषण चुरा ले गए।
मौलासर थाना पुलिस के मुताबिक निमोद निवासी रहमान खान पुत्र नियाज मोहम्मद खान ने रिपोट दर्ज करवाई कि वह शनिवार को दोपहर मेंं गांव के बैंक से 5 लाख 15 हजार रुपए निकालकर घर लाया था। घर के एक कमरे में रखे बक्से में रुपए रखे थे। रात्रि में करीब 12 बजे तक घर में सभी लोग जाग रहे थे। बाद सो गए सुबह चार बजे उसके पिता नियाज मोहम्मद खान जागे। वे मकान के पीछे की तरफ गए तो उन्होंने खिडक़ी व जाली टूटी देखी। उन्होंने पूरे परिवार को जगाया। कमरे में जाकर देखा तो उसमें रखे बक्से का सामान बिखरा नजर आया। बक्से में रखे 5 लाख 15 हजार रुपए और एक सोने का हार, एक चांदी का पत्ता, ग्यारह अंगूठी, दस जोड़ी पायजेब, एक नाक सली पिन, एक घड़ी, दो मांदलिया,तीन चांदी के सिक्के,एक मंगल सूत्र, एक छोटा चांदी का ङ्क्षपजरा, एक टॉप्स गायब मिले। रहमान खान ने तुरंत मौलासर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी जुटाते हुए पैरों के निशान के आधार पर चोरों की तलाश शुरू की। निशान खोजते हुए घर के आस-पास स्थित खेतों में पहुंचे, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं मिला।
चार घण्टे में दिया चोरी की वारदात को अंजाम

चोर चार घण्टे में चोरी की वारदात को अंजाम देकर लाखों रुपए व सोने-चांदी के आभूषण चुराने में कामयाब हो गए।

तेज गर्मी से सूने हुए बाजार
परबतसर. तेज गर्मी और लू के थेपेडों से आमजन बेहाल है। सुबह दस बजे बाद लोग घरों से बाहर नहीं निकलते हैं। शाम तक धूप और गर्मी के चलते बाजार सूने नजर आ रहे हैं। लोग गर्मी के बचाव के लिए शीतल पेय का सहारा ले रहे हैं। तेज गर्मी में पंखे ,कूलर सब फेल होने लगे हैं।

Hindi News/ Nagaur / खिडक़ी तोडकऱ मकान में घुसे चोर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो