scriptकार्यक्रमों में में दिखी राजस्थानी सांस्कृतिक झलक | The Rajasthani cultural spectacles shown in the programs | Patrika News

कार्यक्रमों में में दिखी राजस्थानी सांस्कृतिक झलक

locationनागौरPublished: Feb 04, 2019 12:46:38 pm

Submitted by:

Sharad Shukla

विधि महाविद्यालय छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटनवक्ताओं ने शैक्षिक हित को सर्वोपरि बताया, विद्यार्थियों ने राजस्थानी सांस्कृतिक लोकनृत्य, गायन व वादन की प्रस्तुती

Nagaur patrika

Welcome to Shobhayatra at many places

नागौर. विधि महाविद्यालय के छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन शुक्रवार को हुआ। इस मौके पर वक्ताओं ने विधि की पढ़ाई एवं छात्रसंघ की महत्ता पर चर्चा की। इसमें डीडवाना विधायक चेतन डूडी, लाडनू विधायक मुकेश भाकर, सवाईसिंह चौधरी एवं सोनू चितारा आदि अतिथियों में थे। डीडवाना विधायक चेतन डूडी ने कहा कि शैक्षिक हित सर्वोपरि है। विषय विशेष की पढ़ाई के लिए समर्पित भाव से अध्ययन करना पड़ता है। डूडी ने पढ़ाई के दौरान खुद संस्मरण को उदधृत करते हुए बताया कि उन्हें छात्र जीवन में किन परिस्थितियों का सामना करना पड़ा। डूडी ने कहा कि वर्तमान में अपनी उपलब्धियों को गुरुजनों की देन बताई। लाडनू विधायक मुकेश भाकर ने कहा कि छात्र ही देश का भविष्य हैं। छात्रों को अपना लक्ष्य कभी नहीं भूलना चाहिए। छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम में आने पर खुशी जताते हुए कहा कि वह छात्रों के बीच आकर काफी प्रसन्न हैं। छात्रों का पहले भी उन्हें समर्थन मिलता रहा है। अध्यक्षीय उद्बोधन कार्यवाहक प्राचार्य शंकरलाल जाखड़ ने किया। इसमें विशिष्ट अतिथि नागौर प्रधान ओमप्रकाश सैन, कुचेरा चेयरमैन तेजपाल मिर्धा, नंदकिशोर सदावत, हनुमान लोमरोड, महेन्द्र गालवा, व डॉ.हापूराम आदि थे। इस दौरान विद्यार्थियों की ओर से राजस्थानी सांस्कृतिक लोकनृत्य एवं गायन, वादन की प्रस्तुतियां की गई। इसमें राजेन्द्र चौरसिया, वर्षा चाण्डक, कोमल, प्रियंका, काजल, सीता, खुशबू, ऋतुंभरा, सुषमा आदि ने प्रस्तुतियां दी। इसमें महेन्द्र इनाणियां, अमित बारुपाल, भानूप्रकाश सैनी, महेन्द्र राजावत, जितेन्द्र डूकिया, परमेश्वर जाखड़ आदि उपस्थित थे।
रक्तदान हुआ
बीआर मिर्धा महाविद्यालय छात्रसंघ कार्यालय में रक्तदान शिविर लगा। महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष हनुमान लोमरोड ने बताया कि इसमें कुल 61 युनिट रक्त का संग्रह किया गया। इसमें भावना चौधरी, संतोष, सरोज चौधरी, सुनीता एवं मीनाक्षी सहित अन्य विद्यार्थी मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो