scriptलूट की ऐसी वारदात न देखी न सुनी होगी | Robbery in Nagaur | Patrika News
नागौर

लूट की ऐसी वारदात न देखी न सुनी होगी

https://www.patrika.com/nagaur-news/

नागौरSep 20, 2018 / 09:42 pm

Rudresh Sharma

Crime in Nagaur

नागौर. पादूकलां थाना क्षेत्र में घी के पीपे लूटने के लिए फाड़ा गया तिरपाल

पादूकलां (नागौर).
अब तक आपने रुपए-पैसे और आभूषण की लूट के बारे में तो काफी सुना होगा। लेकिन नागौर में लुटेरे ट्रक से घी के पीपे लूट ले गए। अजमेर बीकानेर हाई-वे 89 पर देर रात एक ट्रक लूट होने का मामला सामने आया है। मिनी ट्रक चालक हुक्मसिंह पुत्र भागीरथसिंह ने पादूकलां थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि बीकानेर से सरस घी के कर्टन भरकर चितौड़ की तरफ जा रहा था। लाम्पोलाई ग्राम से पादूकलां की तरफ करीब 1 किलोमीटर दूर आने पर खलासी गिरवरसिंह पुत्र महेन्द्रसिंह ने बताया कि पीछे ट्रक में कुछ आवाज आ रही है। जिस पर खलासी ने साइड ग्लास से पीछे की तरफ देखा तो सडक़ पर कर्टन बिखरे हुए दिखाई दिए। खलासी गिरवरसिंह के कहने पर चालक ने लाम्पोलाई गांव के बाहर स्थित पेट्रोल पम्प के नजदीक ट्रक को रोककर नीचे उतरकर देखा तो चार-पांच युवक बाइक पर कर्टनन रखकर भाग रहे थे। ट्रक के पीछे से रस्से काटकर तिरपाल फ ाड़ा हुआ था। चालक ने बताया कि ट्रक को वापस मोडक़र पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वे हाथ नहीं आए। ट्रक में से 7 कर्टन यानी 70 लीटर घी गायब था।
जोहरी का आभूषण से भरा बैग छीना
बोरावड़. कस्बे के बोरावड़ से कोलाडूंगरी रोड पर बुधवार देर शाम एक जेवरात व्यवसायी से मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाश आभूषण का बैग छीनकर फरार हो गए। बैग में आठ तोले सोने व आधा किलो चांदी के आभूषण थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार बोरावड़ स्टेशन रोड़ निवासी मो. अय्यूब बन्दुकिया पुत्र इकरामुद्दीन बन्दुकिया की काफी समय से बिदियाद में सोने-चांदी के जेवरात बनाने की दुकान करता है। वो देर शाम हमेशा की तरह बिदियाद से बोरावड़ के लिए रवाना हुआ। कोलाडूंगरी-बोरावड़ रोड़ पर पीछे से मोटरसाइकल पर सवार तीन बदमाश आए तथा उसकी मोटरसाइकल को टक्कर मार दी जिससे वह गिर गयाञ इसी बीच एक बदमाश ने उस पर डण्डे से भी वार किया जिससे उसके हाथ में चोट आई। वह सम्भलता तब तक तीनों बदमाश उसके हाथ से बैग छीनकर फरार हो गए। बदमाश उसकी मोटरसाइकल की चाबी भी ले गए।

Home / Nagaur / लूट की ऐसी वारदात न देखी न सुनी होगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो