scriptसमाज के मेधावियों को दिया गया सम्मान | Respect given to the merchants of society | Patrika News

समाज के मेधावियों को दिया गया सम्मान

locationनागौरPublished: Jan 14, 2019 12:28:25 pm

Submitted by:

Sharad Shukla

माहेश्वरी समाज का शैक्षणिक पुरस्कार वितरण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह

Nagaur patrika

Respect given to the merchants of society

नागौर. माहेश्वरी समाज का शैक्षणिक पुरस्कार वितरण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को महेश्वरी पंचायत पोल आजाद चौक में हुआ। इसमें समाज के 225 विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण किए गए । सत्यनारायण ,नंदकिशोर बजाज, अध्यक्ष मध्य राजस्थान प्रादेशिक सभा केसरीचंद तापडिय़ा व नागौर जिलाध्यक्ष गोपीकिशन अतिथियों में थे। मां सरस्वती गणेश जी भगवान महेश के माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। केसरीचन्द तापडिय़ा ने कहा कि सरकारी नौकरियों की तरफ भी ध्यान देना होगा। विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। शिक्षा लोन पर चर्चा की। जिला अध्यक्ष गोपीकिशन बंग जिले में संचालित योजनाओं की चर्चा करते हुए युवाओं को सरकारी नौकरियों की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया। महेश युवा संघ नागौर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष नेमीचंद जाजू , गोपाल सोनी (मध्य राजस्थान सदस्य) मनोनीत करने पर सम्मान किया गया। गिरिराज सोनीर्, कमल का भी सम्मान किया गया। नंदकिशोर बजाज, पंचायत अध्यक्ष किशन लोहिया, जगदीश,अटल नंदकिशोर लोहिया, नृसिंहजी राठी, माहेश्वरी महिला संगठन अध्यक्ष नीलू खडलोया, सरोज मोदी, सरिता बजाज, रमेश, अशोक चांडक मदनमोहन बांग विष्णु चांडक जितेंद्र बजाज नंदकिशोर सारडा नारायण ,अशोक मूंदड़ा, महेश युवा संघ के दिनेश अटल, रवि डागा, अध्यक्ष मुरली मनोहर मूंदड़ा, गोपाल मूंदड़ा, ऋषभ मूंदड़ा, नवनीत राठी, विकास खड्लोया आदि उपस्थित थे।
सिक्खों के दसवें गुरु गोविंदसिंह का प्रकाशोत्सव मनाया
नागौर. सिक्खों के दसवें गुरु गोविन्दसिंह के 352वें प्रकाशोत्सव पर गुरुवाणी पाठ हुआ। इस दौरान लंगर का भी आयोजन किया गया। गुरुवाणी में हुए पाठ के दौरान पूरा वातावरण गुरुमय बना रहा। इसके बाद गुरुजी के कृतित्व-व्यक्तित्व का बखान किया गया। इसमें प्रधान सोहनसिंह, सचिव जगजीतसिंह मान आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो