scriptपरबतसर हादसा : मृतकों के परिजनों को दिए चार-चार लाख | Rain in Parbatsar, two deaths due to buried under wall | Patrika News

परबतसर हादसा : मृतकों के परिजनों को दिए चार-चार लाख

locationनागौरPublished: Jul 23, 2019 10:19:08 am

Submitted by:

shyam choudhary

Rain in Parbatsar, two deaths due to buried under wall क्रिकेट खेलने गए युवकों पर कहर बनकर टूटी बारिश, दीवार ढहने से दो की मौत, तीन गंभीर घायल

Rain in Parbatsar

two deaths due to buried under wall

two deaths due to buried under wall परबतसर (नागौर). परबतसर कस्बे में सोमवार को हुई बारिश rain क्रिकेट Cricket खेलने गए युवकों पर कहर बनकर टूटी। बारिश के पानी के तेज बहाव से स्टेडियम की दीवार ढह गई, जिसके नीचे दबने से दो युवकों की मौत two deaths due to buried under wall हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार कस्बे में सोमवार को सिपाहियों के मोहल्ला निवासी पांच युवक क्रिकेट खेलने के लिए सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम गए हुए थे और वहां पर क्रिकेट खेल रहे थे। इस दौरान मौसम परिवर्तित हुआ और अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए युवकों ने स्टेडियम में बनी दीवार का सहारा लेकर बचने का प्रयास किया।
इसी दौरान बारिश के पानी के बहाव से अचानक दीवार गिर गई, जिससे पांचों युवक उस दीवार के नीचे दब गए। नजदीक स्थित लोगों को इसकी जानकारी मिलने पर गोपाल गुर्जर सहित कई लोग स्टेडियम के पास गए एवं युवकों को निकालने का प्रयास किया। लेकिन इस दौरान दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि तीन युवकों को गंभीर चोटे लगी, जिन्हें परबतसर के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। यहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर अजमेर के लिए रेफर कर दिया।
घटना की सूचना मिलने पर उपखंड अधिकारी अशोक कुमार चौधरी, वरिष्ठ अधिवक्ता रमेशचन्द्र बोहरा सहित प्रशासन के अन्य अधिकारी भी चिकित्सालय पहुंचे। मृतकों में परबतसर निवासी इकबाल (25) पुत्र हनीफ खान पीडियार, अरमान खान (15) पुत्र रईस खान पीडियार शामिल है। जबकि अमीन (18) पुत्र हकीम खान मौलाना, रियाज खान (32) पुत्र रज्जाक मोहमद पीडियार, सिकंदर खान (15) पुत्र बरकतुल्लाह खान तंवर गम्भीर रूप से घायल हो गए।
मुआवजे की मांग पर अड़े लोग
हादसे के बाद परबतसर के लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने परबतसर चिकित्सालय में मृतकों व घायलों के परिजनों को मुवावजा की मांग को लेकर धरना दे दिया। विरोध को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने परबतसर, मकराना, चितावा, पीलवा, नावा, मारोठ, मौलासर, कुचामन थाने का पुलिस जाप्ता मौके पर तैनात किया। सूचना मिलने पर डीडवाना के अतिरिक्त पुलिस अदिक्षक नितेश आर्य, मकराना डिप्टी सुरेश कुमार, उपखण्ड अधिकारी अशोक चौधरी भी मौके पर पहुंचे।
करीब तीन घंटे तक विरोध प्रदर्शन एवं अधिकारियों की समझाइश के बाद मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की, तब परिजनों ने शव उठाए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो