script

कवियों ने छोड़े बाण

locationनागौरPublished: Sep 19, 2018 06:55:40 pm

Submitted by:

Pratap Singh Soni

https://www.patrika.com/nagaur-news/

Degana News

डेगाना। ग्राम खेड़ी खिंवसी में गौसेवा के लिए आयोजित विरोट कवि सम्मेलन में कविता पाठ करते कवि व मंचस्थ कविगण।

डेगाना. ग्राम खेड़ी खिंवसी में गुरु महाराज गोसेवा समिति की ओर से एक शाम गोमाता के नाम विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन का विधिव्त शुभारम्भ बागोट गोशाला के महंत गोपालदास त्यागी व भगवान देवनारायण मन्दिर मेहराणा महंत पीराराम भोपाजी ने पूजा-अर्चना कर किया। कवि सम्मेलन में आगरा की कवयित्री सलोनी राणा ने सरस्वती वन्दना पेश कर कार्यक्रम का आगाज किया। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक राकेश मेघवाल, सरपंच मोहनी देवी नैण, पूर्व सरपंच महावीर प्रसाद चांडक, कार्यक्रम संयोजक हरिराम नराधनियां, सुरेश नराधनियां, पारसमल कोचेटा, रामनिवास गोदारा, भामाशाह मांगीलाल चोयल सहित बड़ी संख्या में मौजूद थे।

कवियों ने दी प्रस्तुति
कवि सोहनदान चारण ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य पर कटाक्ष करते हुए एक पाछ्यो आज्या रे गांधी महात्मा…आठवीं पास सरपंच होसी,किस्योक फरड़ो फायो हैं…हमारे पंत की जय हो गुरु ग्रन्थ की जय हो सहित कविताएं पेश कर श्रोताओ को खूब हंसाया। कवि सलौनी राणा ने श्रृंगार रस की कविता, आस का बंधन, टूट ना जाए….सुनाकर वाह वाही लूटी। मेघ श्याम मेघ ने कृष्ण एवं राधा की प्रेमलीलाओ का शब्दबाण से वर्णन किया। इसके अलावा कविताओं व गज़लों के माध्यम से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। कवि उगमाराम बडारड़ा ने नीम का पता चन्दन से कम नहीं…खेड़ी के गांव लन्दन से कम नहीं,…आकाश नौरंगी ने लहू निचोड़ दो…विश्व के नक्शे पर पाकिस्तान नहीं होगा सहित कविताएं पेश की। कविता के माध्यम से खेड़ी गांव की महानता और सबसे ज्यादा सरकारी नौकरी वाला गांव बताया। कवि लोकेश खिडिया ने किसी को चिंता नही हिंदुस्तान की….वीर रस की कविताओ से लोगो को मंत्रमुग्ध किया । पंजाब के ढबू जी ढबू ने भारत पाकिस्तान पर वीर-रस व देशभक्ति से ओतप्रोत कविताए सुनाई। कवि कमल माहेश्वरी, युवा कवि लोकेश चारण, रामस्वरूप,कैलाशदान खराड़ी भी कविताएं प्रस्तुत की।

लीलिया में दो दिवसीय वाक्पीठ का समापन
मेड़ता सिटी. समीपस्थ लीलिया गांव स्थित राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय सत्रारंभ वाक्पीठ का समापन हुआ। संगोष्ठी में शिक्षण कार्य सहित अनेक विषयों पर वक्ताओं ने विचार रखे। समापन समारोह के मुख्य अतिथि तहसीलदार सांवरमल अबासरा थे, जबकि संगोष्ठी संयोजक प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश शर्मा थे। अध्यक्षता ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सुख सिंह पचार ने की। विशिष्ट अतिथि पीईईओ संजीव कुमार गुप्ता लीलिया, पीईईओ जसनगर जेसी गोविंदन, हरकरण सिसोदिया जसवंताबाद, शिखा मीणा मुंगदड़ा ने शिक्षण कार्यों में शिक्षकों की महती भूमिका विषय पर विचार व्यक्त किए। संगोष्टी में उपस्थित वार्ताकारों ने विद्यालयों में घटते नामांकन, स्वच्छ भारत अभियान, शाला में प्रधानाध्यापकों की भूमिका आदि विषय पर विचार रखे। संगोष्ठी के दौरान लीलिया सरपंच रामकिशोर कड़वासड़ा, पंचायत समिति सदस्य मंजू देवी जाजड़ा, रामलाल भंवरिया, सचिव मोतीलाल कलवाणियां, सेवानिवृत प्र.अ. अमरचन्द जांगिड़, प्रकाश जांगिड़, मांगाराम कड़वासड़ा सहित ब्लॉक के प्रधानाध्यापकों ने भाग लिया।

 

ट्रेंडिंग वीडियो