scriptएनएसयूआई नागौर जिलाध्यक्ष डूकिया निष्कासित | Nagaur NSUI District President Rajendra Dukiya expelled | Patrika News

एनएसयूआई नागौर जिलाध्यक्ष डूकिया निष्कासित

locationनागौरPublished: Jan 19, 2019 04:59:22 pm

Submitted by:

Dharmendra gaur

डूकिया ने कहा, बिना नोटिस दिए निष्कासन अनुचित

Nagaur NSUI District President Rajendra Dukiya expelled

एनएसयूआई नागौर जिलाध्यक्ष डूकिया निष्कासित

नागौर. भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ( एनएसयूआई) के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र डूकिया को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण संगठन से निष्कासित कर दिया गया है। एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यू पूनिया ने गुरुवार को इस संबंध में एक आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि नागौर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजेन्द्र डूकिया को पार्टी विरोधी प्रमाणित कार्य एवं अनुशासनहीनता के कारण संगठन से निष्कासित किया जाता है। गौरतलब है कि गत 12 जनवरी को नागौर कांगे्रस कार्यालय में प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई की मौजूदगी में कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए थे। इससे नाराज होकर विश्नोई बीच में ही बैठक से चले गए थे।


पूर्व सांसद के इशारे पर कार्रवाई
इस संबंध में राजेन्द्र डूकिया का कहना है, ‘किसी प्रकार की संगठन विरोधी गतिविधि होने पर नोटिस देने का प्रावधान है। मेरा निर्वाचन पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया है मैं मनोनीत नहीं हूं। मुझे इस संबंध में किसी प्रकार का नोटिस नहीं दिया गया है। बिना मेरा पक्ष जाने निष्कासित करना बिलकुल गलत है। हम उचित मंच पर अपना पक्ष रखेंगे। गत दिनों नागौर कांगे्रस कार्यालय में छात्र हित का मुद्दा उठाना पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा को नागवार गुजरा और यह सब कुछ के इशारे में किया गया है। जब हम विपक्ष में थे उस दौरान ज्योति मिर्धा ने कभी कांग्रेस कार्यालय का रुख नहीं किया और ना ही कार्यकर्ताओं से संवाद किया। हम ही विपक्ष की भूमिका में थे। विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी की सभा में भी ज्योति मिर्धा नहीं थी, तब पार्टी ने क्या कार्रवाई की उनके खिलाफ।’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो