scriptमीजल्स रुबेला टीकाकरण में सभी का सहयोग जरूरी | Measles rubella vaccination needs to be supported by everyone. | Patrika News

मीजल्स रुबेला टीकाकरण में सभी का सहयोग जरूरी

locationनागौरPublished: Jul 22, 2019 08:57:02 pm

Submitted by:

Sharad Shukla

Nagaur latest news. नागौर के सेंट एंसलम स्कूल के जिला स्तरीय कार्यक्रम में हुआ मीजल्स रुबेला टीकाकरण अभियान का आगाज
 

measles-rubella-vaccination-needs-to-be-supported-by-everyone

Megaels Rubella vaccination campaign started in district level program of St. Anselm School of Nagaur

नागौर. पहले मेडिकल साइंस इतनी उन्नत नहीं थी। इसलिए शिशु एवं मातृ मृत्युदर भी ज्यादा थी थी, लेकिन वर्तमान में मेडिकल साइंस की उन्नति की वजह से संक्रामक व घातक बीमारियों की रोकथाम के लिए टीके बन चुके हैं। मीजल्स रुबेला का टीकाकरण भी इसी की कड़ी है।

यह क्या कर दिया सरकार ने, अब किसानोंका क्या होगा

टीकाकरण कक्ष का उद्घाटन

जिला कलक्टर दिनेश यादव सोमवार को सेंट एंसलम्स स्कूल में मीजल्स रुबेला टीकाकरण महाभियान का शुभारंभ करने के मौके पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बोल रहे थे। इस दौरान कलक्टर यादव व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुकुमार कश्यप ने रिबिन काटकर टीकाकरण कक्ष का उद्घाटन किया। इसके पूर्व प्रशिक्षणार्थी एएनएम की ओर से रैली निकाली गई। उन्होंने अभियान की शुरूआत सेंट एंसलम स्कूल से किए जाने पर प्राचार्य फादर रिनिश की सराहना की।

लाडनू राजकीय चिकित्सालय में प्रसूता को एचआईवी पॉजिटिव बताने पर हंगामा

संगठन की भी महती भूमिका

अध्यक्षीय उद्बोधन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुकुमार कश्यप ने कहा कि इस अभियान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, अल्पसंख्यक मामलात विभाग के साथ ही लायन्स क्लब व महावीर इंटरनेशनल सरीखी संस्थाएं भी सहयोग कर रही है। अभियान को सफल बनाने में संगठन की भी महती भूमिका रहेगी। स्वागत भाषण में स्कूल के प्राचार्य फादर रिनिश ने कहा कि अभियान को सफल बनाने में सेंट एसलम स्कूल अपना पूरा सहयोग करेगा।लॉयन्स क्लब के पूर्व प्रांतपाल जेठमल गहलोत ने कहा कि बच्चों को गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए चलाया जा रहा मिजल्स रूबेला टीकाकरण पुनीतकारी अभियान है। इसमें जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुश्ताक अहमद, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक दुर्गासिंह उदावत, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मोतीलाल नवल, अल्पसंख्यक विभाग के कार्यक्रम अधिकारी बशीर खान, लॉयन्स क्लब के अध्यक्ष कृपाराम भाटी, महावीर इंटरनेशनल के राजेश रावल, विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉ. समीर नवल, यूनिसेफ के डॉ. आरिफ, एनएचएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजीव सोनी, नागौर के बीसीएमओ डॉ. महेन्द्रसिंह मीणा, डॉ. मनीषा चैधरी, एनएनएम प्रशिक्षण केन्द्र के प्राचार्य विजय शर्मा, एनयुएचएम के डीपीएम डॉ. चंद्रसिंह शेखावत, जिला आशा समन्वयक कुमार गौरव व्यास, बीपीएम प्रेमप्रकाश आदि मौजूद थे। संचालन जिला आईईसी समन्वयक हेमन्त उज्जवल ने किया।

अब नागौर में ही पता चल जाएगा कि आपको कौन सी दवा खानी चाहिए

यजत और कनिष्का को लगा पहला टीका
मिजल्स टीकाकरण महाअभियान की जिला स्तरीय शुरूआत सेंट ऐंसलम स्कूल से किया गया, जहां जिला कलक्टर दिनेष कुमार यादव की मौजूदगी में पहला टीका 10 वर्षीय बालक-बालिका यजत और कनिष्का को लगाया गया। टीकाकरण के बाद इन दोनों बच्चों को मिजल्स रूबेला टीकाकरण कार्ड भी जिला कलक्टर ने दिया।

ट्रेंडिंग वीडियो