script

खींवसर विधानसभा उप चुनाव : कांग्रेस प्रत्याशी हरेन्द्र मिर्धा ने बेनीवाल पर लगाए ये आरोप

locationनागौरPublished: Oct 17, 2019 01:00:15 pm

Submitted by:

Dharmendra gaur

khinvsar byelection news : जिले की खींवसर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। आगामी 21 अक्टूबर को होने वाले मतदान को लेकर कांग्रेस जहां आगामी चार साल में खींवसर के विकास में चार चांद लगाने के वादे कर रही है, वहीं रालोपा-भाजपा अपने पिछले कार्यकाल के काम और क्षेत्र में विधायक की उपलब्धता को भुनाना चाहती है।

खींवसर विधानसभा उप चुनाव : कांग्रेस प्रत्याशी हरेन्द्र मिर्धा ने बेनीवाल पर लगाए ये आरोप

खींवसर विधानसभा उप चुनाव में जीत को लेकर क्या बोले कांग्रेस प्रत्याशी हरेन्द्र मिर्धा

कांग्रेस दिखा रही विकास के ख्वाब, गठबंधन का दावा जनता है साथखींवसर विधानसभा उप चुनावनागौर. जिले की खींवसर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। आगामी 21 अक्टूबर को होने वाले मतदान को लेकर कांग्रेस जहां आगामी चार साल में खींवसर के विकास में चार चांद लगाने के वादे कर रही है, वहीं रालोपा-भाजपा अपने पिछले कार्यकाल के काम और क्षेत्र में विधायक की उपलब्धता को भुनाना चाहती है। राजस्थान पत्रिका से बातचीत में बुधवार को कांगे्रस प्रत्याशी हरेन्द्र मिर्धा ने अपने वादों-इरादों और जीत के समीकरणों के बारे में बताया। प्रस्तुत है उनसे बातचीत के प्रमुख अंश- Nagaur Election News in hindiखींवसर का विकास ही सबसे बड़ा मुद्दा : मिर्धासवाल : आप पर क्षेत्र के लोगों से जुड़ाव नहीं होने का आरोप लगता रहा है, क्या कहेंगे?जवाब : लोगों के बीच रहने से ही पिछले चालीस साल से राजनीति में हूं। अपने क्षेत्र के अलावा जनता से जुड़े कामकाज करवाने के लिए जयपुर में भी रहना पड़ता है। केवल विधानसभा क्षेत्र में रहने से ही सारे काम नहीं हो जाते।सवाल : कांग्रेस में अंदरूनी गुटबाजी हावी है, कैसे एकजुट करेंगे?जवाब : ऐसी बातें वे लोग कर रहे हैं, जिन्हें हार का डर सता रहा है। पूरी कांग्रेस एकजुट होकर कांग्रेस को जिताने में जुटी है। कहीं कोई गुटबाजी नहीं है। कार्यकर्ता से लेकर पदाधिकारी सब मिलकर मेहनत कर रहे हैं।सवाल : आप पर परिवारवाद की राजनीति का आरोप लगता रहा है, क्या कहेंगे ?जवाब : सरपंचाई से लेकर सांसद तक जब भी मौका मिला है हनुमान बेनीवाल खुद या अपने परिवार के किसी खास को मौका देते हैं कि वह आगे आए। जब कभी मौका आया उन्होंने अपने परिवार को ही आगे लाने के रास्ते खोले हैं। आज उसका प्रत्यक्ष उदाहरण है कि नारायण बेनीवाल को उन्होंने खींवसर से प्रत्याशी बनाया है। जबकि हमने और हमारे परिवार ने हमेशा कार्यकर्ताओं को आगे बढऩे का मौका दिया है।सवाल : यह चुनाव किन मुद्दों पर लड़ रहे हैं, क्षेत्र के लिए क्या प्राथमिकताएं होंगी?जवाब : देखिए, विकास सबसे बड़ा मुद्दा है। खींवसर में पिछले 15 साल में कोई काम नहीं हुआ। जनता का हमारे परिवार के साथ में इमोशनल अटैचमेंट है। जब हम जनता के बीच में जाते हैं तो सिर्फ एमएलए के रूप में नहीं जाते। तीन पीढिय़ों का हमारा गहरा संबंध है। उनकी समस्याओं को हम बड़ी गंभीरता से लेते हैं। बिजली, पानी व सडक़ जैसी समस्याओं का समाधान करेंगे। किसानों को उनका हक दिलाने के लिए सरकार के स्तर पर जो भी संभव होगा, पूरा प्रयास करेंगे।सवाल : कांग्रेस का दो पार्टियों के गठबंधन से मुकाबला है, कैसा लग रहा है?जवाब : दो पार्टियां कहां है? पार्टी तो एक ही है। आधी से ज्यादा भाजपा तो कांग्रेस में आ गई है। लोग कांगे्रस में भरोसा जताकर कांगे्रस का साथ देने आ रहे हैं।सवाल : आपकी जीत होती है तो खींवसर की जनता के लिए क्या करेंगे।जवाब : हम जो कहते हैं वो करते भी हंै। हमारी कथनी व करनी में अंतर नहीं है। खींवसर की जनता की एक-एक समस्या का समाधान किया जाएगा। कांगे्रस सरकार ने जनकल्याणकारी योजनाएं बनाई है। उसका लाभ आम जनता तक पहुंचा है। लोगों में कांग्रेस को लेकर बेहद उत्साह है। Nagaur latest hindi news

ट्रेंडिंग वीडियो