scriptहल्की बूंदाबांदी में लुढक़े पारे के ठंड में कांपा शहर | Kampa city in the cold winter cold rolling cold | Patrika News

हल्की बूंदाबांदी में लुढक़े पारे के ठंड में कांपा शहर

locationनागौरPublished: Dec 13, 2018 12:07:38 pm

Submitted by:

Sharad Shukla

हल्की बूंदाबांदी के बीच कई जगहों पर बारिश की गिरी बूंदों ने जहां फसलों को संजीवनी दी है, वहीं तापमान का पारा नीचे लुढकऩे से दिनभर सर्द हवाएं चलती रही

Nagaur patrika

Scientists also surprised …

नागौर. हल्की बूंदाबांदी के बीच कई जगहों पर बारिश की गिरी बूंदों ने जहां फसलों को संजीवनी दी है, वहीं तापमान का पारा नीचे लुढकऩे से दिनभर सर्द हवाएं चलती रही। कई दिनों के बाद शहरवासी सुबह से ही गर्म कपड़ों क्वसे ढंके नजर आए। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि सार्वजनिक जगहों पर ट्रेन व बसों के इंतजार में ठिठुरते नजर आए। रेलवे लाइन पर भी धुंध का असर रहा। हालांकि हवाएं केवल 11 से 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी, मगर आसमान पर छाए बादलों की वजह से सर्दी का एहसास कराती रही। शाम हुई तो हवाओं ने अपना असली रंग दिखाया। अधिकतम तापमान शाम को करीब सात बजे 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि आद्रता 69 प्रतिशत तक पहुंच गई। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार बारिश की कोई विशेष संभावना नहीं है, लेकिन फिर भी कहीं-कही हल्की छिटपुट बूंदाबांदी, धीमी बारिश हो सकती है। तापमान गिरते पारे के असर से हर कोई ठिठुरते, कांपता नजर आया। बाजारों में स्थिति भी ऐसी ही रही। गांधी चौक, सदर बाजार, तहसील चौक एवं पंसारी बाजार में ग्राहकों की संख्या शाम को केवल गिनी-चुनी ही रही। हाल यह था, कि आठ बजे तक खुली रहने वाली कई दुकानों के शटर समय से पहले ही गिर गए।

ट्रेंडिंग वीडियो