script

प्रदेश में मनरेगा के अधूरे कार्यों को लेकर विभाग गंभीर

locationनागौरPublished: Oct 16, 2019 11:21:24 am

Submitted by:

Dharmendra gaur

प्रदेश भर में मनरेगा के तहत स्वीकृत कार्यों की धीमी गति को सरकार ने गंभीरता से लिया है। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के महात्मा गांधी नरेगा अनुभाग ने इस संबंध मेंं प्रदेश भर के जिला कार्यक्रम समन्वयक (ईजीएस) व जिला कलक्टर को पत्र लिखकर मनरेगा कार्यों की पंचायत समिति वार समीक्षा कर इनको मैनेजमेंट इन्फोरमेशन सिस्टम (एमआईएस) पर पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

मनरेगा के अधूरे कार्यों को लेकर विभाग गंभीर, स्वीकृत कार्यों में बर्दाश्त नहीं होगी ढिलाई, काफी समय से लंबित चल रहे हैं काम

 

नागौर. प्रदेश भर में मनरेगा के तहत स्वीकृत कार्यों की धीमी गति को सरकार ने गंभीरता से लिया है। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के महात्मा गांधी नरेगा अनुभाग ने इस संबंध मेंं प्रदेश भर के जिला कार्यक्रम समन्वयक (ईजीएस) व जिला कलक्टर को पत्र लिखकर मनरेगा कार्यों की पंचायत समिति वार समीक्षा कर इनको मैनेजमेंट इन्फोरमेशन सिस्टम (एमआईएस) पर पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि मनरेगा के तहत दो से तीन साल पहले स्वीकृत कार्य भी अभी तक पूरे नहीं हो पाए हैं। प्रदेश भर में वर्ष 2017-18 तक शुरू हुए करीब एक लाख 76 हजार 285 से ज्यादा कार्य देरी से चल रहे हैं और ये कार्य 31 मार्च 2020 तक शत प्रतिशत पूर्ण करवाने हैं। Ration ATM In nagaur

 

कार्मिकों की कमी से अटका काम

 

अधिशाषी अभियंता (ईजीएस) अरुण सुराना की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि मनरेगा योजना अंतर्गत विजन डॉक्यूमेंंट के अनुसार वर्ष 2017-18 तक के समस्त कार्यों, वर्ष 2018-19 के व्यक्तिगत लाभ के समस्त अपूर्ण कार्यों तथा वर्ष 2018-19 के 75 प्रतिशत सामुदायिक कार्यों को पूर्ण करवाना है। सभी कार्यक्रम समन्वयकों को प्रदेश भर में जिले वार अपूर्ण कार्यों की सूची में शामिल कार्यों की समीक्षा कर पूर्ण करवाना है। गौरतलब है कि मनरेगा के तहत स्वीकृति के बावजूद स्टॉफ की कमी, जीओ टेग का अभााव समेत कई तकनिकी कारणों से कई कार्य देरी से शुरू हुए और अभी तक प्रगति पर है या पूर्ण होने के बावजूद एमआईएस पर दर्ज नहीं हो पाए।

Nagaur Cricket News

यह है प्रदेश में कार्यों की स्थिति

विभाग की ओर से जारी सूची के अनुसार वर्ष 2017-18 तक शुरू हो चुके कार्यों में प्रदेश भर में करीब एक लाख 76 हजार 285 कार्य मार्च 2020 तक पूरे किए जाने हैं। इनमें अजमेर में 1398, अलवर में 3658, बांसवाड़ा में 20124, बारां में 7257, बाड़मेर में 9232, भरतपुर में 2276, भीलवाड़ा में 7330, बीकानेर में 2894, बूंदी में 2821, चित्तौडगढ़ में 4032, चूरु में 4479, दौसा में 2726, धोलपुर में 1482, डूंगरपुर में 12567, हनुमानगढ में 1753, जयपुर में 6109, जैसलमेर में 3923, जालोर में 5447, झालावाड़ में 5425, झूंझूनु में 949, जोधपुर में 4650, करौली में 5532, कोटा में 2119, नागौर में 3332, पाली में 3239, प्रतापगढ़ में 6984, राजसमंद में 3634, सवाई माधोपुर में 982, सीकर में 2515, सिरोही में 2801, श्रीगंगानगर में 3036, टोंक में 8942 तथा उदयपुर में 22637 कार्य शामिल है।

Nagaur news in hindi

पूर्ण करवाएंगे काम

राज्य सरकार के निर्देशानुसार अपूर्ण कार्यों को पूर्ण करवाकर एमआईएस पर दर्ज करवाया जाएगा। कार्य में लापरवाही बरतने पर संबंधित स्तरीय अधिकारियों व कार्मिकों के विरूद्ध कार्रवाई करेंंगे।

जवाहर चौधरी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद नागौर

ट्रेंडिंग वीडियो