script

झांकियों ने मोहा मन

locationनागौरPublished: Sep 14, 2018 07:07:48 pm

Submitted by:

Pratap Singh Soni

https://www.patrika.com/nagaur-news/

Borawar News

बोरावड़ में गणेश महोत्सव के तहत मन्दिर परिसर में गणेश दरबार की झांकी।

नाट्य मंचन ने बिखेरी लोक संस्कृति की छटा
बोरावड़. कस्बे के गणेश डूंगरी मन्दिर परिसर में श्रीगणेश डूंगरी मन्दिर विकास ट्रस्ट व मेला समिति के संयुक्त तत्वावधान में पांच दिवसीय गणपति महोत्सव के तहत गुरुवार रात्रि को जहां मन्दिर परिसर में झांकियंा सजाई गई जिन्हे देखने के लिए श्रद्धालु पहुंचे। मेला मैदान में नाट्य मंचन ने लोक संस्कृति की छटा बिखेरी। झांकियों का शुभारम्भ मन्दिर पुजारी पुरषोत्तम शर्मा के सानिध्य में मकराना मुन्सिफ न्यायिक मजिस्ट्रेट धर्मवीर सिंह रूलाणिया, पूर्व विधायक भंवरलाल राजपुरोहित, सत्यनारायण झंवर, पुरषोत्तम झंवर, रामावतार झंवर, महावीर झंवर, रामप्रसाद झंवर, चतुर्भुज झंवर ने पूजा-अर्चना के साथ किया। इस दौरान मन्दिर परिसर में गणेश दरबार, हिरण्यकश्यप द्वारा प्रहलाद यातना, वामन भगवान द्वारा राजा बली का उद्धार, ताडक़ा वध की सुन्दर सजीव झांकियंा सजाई गई। वहीं मेला मैदान में श्री जगदम्बा नाट्य कला परिषद की ओर से वीर अमरसिंह राठौड़ के जीवन चरित्र पर शानदार नाट्य मंचन किया गया। वही मेला मैदान में झूले, फेन्सी, खाने-पीने व नमकीन की स्टाले सजी जिन पर भी लोगों की भीड़ रही। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक जाकिर हुसैन गैसावत, प्रधान हिम्मतसिंह राजपुरोहित, कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष भंवराराम डूडी, जिला परिषद सदस्य राममनोहर डूडी, समिति अध्यक्ष विष्णु प्रसाद अग्रवाल, मनोहर सिंह राजपुरोहित, सत्यनारायण व्यास, विजयसिंह राजपुरोहित, बजरंगलाल पारीक, डगलुराम पारीक, हनुमानराम बाज्या, बनवारी लाल पारीक, गिरधारी लाल पारीक, रामदयाल सिंह राजपुरोहित, गंगासिंह राजपुरोहित उपस्थित थे।

‘संत चाहते हैं सभी का हित’
रूण .स्थानीय गजानंद महाराज मंदिर में गुरुवार देर शाम को गणेश महोत्सव के शुभारंभ में भजन संध्या का आयोजन जन सहयोग से रखा गया । मंदिर परिसर में पूरे दिन श्रद्धालुओं का आना जारी रहा। देर शाम को ढावा गाजू महंत करणाराम महाराज ने गणपति वंदना से भजन संध्या की शुरुआत की। अपने प्रवचन में इन्होंने कहा कि सच्चा संत वही है जो सभी का है और वह सब उसके लिए है। संत समाज को जगाने के लिए आते हैं व किसी भी धर्म या जाति विशेष के दायरे में कैद नहीं रहते। संत किसी भी समाज के हों, लेकिन हमेशा आम जनता के हित के लिए ही प्रभु से प्रार्थना करते हैं कि जनता सुखी रहे। इस मौके पर जोधपुर से संत कुशालदास ने संतवाणी और भक्ति से सरोबार और मारवाड़ का सुप्रसिद्ध भजन हेली सुना कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। आसोप से आए भजन गायक बजरंग लाल ने एक से बढकऱ एक भजन सुनाए। सुबह 4 बजे तक चले इस जागरण संध्या में काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे । इस मौके पर मंदिर को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया और श्रद्धालुओं द्वारा प्रसादी का भी आयोजन रखा गया।इस मौके पर भक्तों ने दिल खोलकर मंदिर निर्माण कार्यों में सहयोग दिया ।

ट्रेंडिंग वीडियो