scriptदीक्षार्थी बहनों का गाजे-बाजे के साथ निकला वरघोड़ा, गूंजे भजन | Dakshaydhi sisters sang ki baaz baje kar ke vicharghora, ghungze bhajan | Patrika News
नागौर

दीक्षार्थी बहनों का गाजे-बाजे के साथ निकला वरघोड़ा, गूंजे भजन

सिद्धचक्र का हुआ पूजन, दीक्षार्थी बहनों की लगी मेंहदी, शनिवार सुबह निकलेगा वर्शीदान का वरघोड़ा

नागौरFeb 10, 2019 / 12:43 pm

Sharad Shukla

Nagaur patrika

Dakshaydhi sisters sang ki baaz baje kar ke vicharghora, ghungze bhajan

नागौर. जैन श्वेतांबर खतरगच्छ श्रीसंघ की ओर से मुमुखु कु. सुरभि एवं मुमुक्षु कु. स्वीटी का वरघोड़ा गाजे-बाजे के साथ कालीपोल स्थित कनक आराधना भवन से निकला। वरघोड़ा में श्रावक-श्राविकाएं, और जैन समाज के लोग शामिल थे। वरघोड़ा विभिन्न मार्गों से होता हुआ नौ छत्रियां दादावाडी में पहुंचा। वरघोड़ा में बग्घी पर सवार दीक्षार्थी बहनें भी चल रही थीं। इस दौरान जैन भक्ति के स्वर गूंजते रहे। वरघोड़ा को देखने के लिए सडक़ों पर दोनों ओर लोग खड़े नजर आए। दीक्षार्थी बहनों का वर घोड़े के साथ जिनदत कुशल नगरी में स्वागत किया गया। यहां पर जयानंद विचक्षण वाटिका, भरतचती भोजन मंडप का उद्घाटन किया गया। प्रवक्ता भास्कर खजांची ने बताया कि शनिवार सुबह नौ बजे वर्शीदान का वरघोड़ा लोढ़ो की पोल निवास स्थान से रवाना होगा। इसके पूर्व वर्शीदान घोड़ा लोढो की पोल से लोहियो का चौक, सावां की गली, तोलावतो की पोल, कॉंच का मन्दिर, कनक आराधना भवन, गांधीवाड़ी होते हुए नौ छत्रियां दादावाड़ी पहुंचेगा। दीक्षार्थी बहनें अपने हाथों से वर्शीदान करेंगी। दस फरवरी को दीक्षार्थी बहनों का गृहत्याग भी सुबह करीब छह बजे से हो जाएगा। नौ छत्रियां दादावाड़ी में दीक्षार्थी बहनों का सुबह करीब आठ बजे विधि विधान के साथ दीक्षाक्रम शुरू हो जाएगा। इसके पूर्व हुए कार्यक्रम में दीक्षार्थी बहनों को मेंहदी लगाई। दीक्षार्थी बहनें मेंहदी लगाए जाने के दौरान धार्मिक श्लोकों को पढ़ती नजर आईं। इस दौरान हुए प्रवचन में श्रीविनय कुशल मुनि ने ब्रह्मचर्य की महत्ता समझाई। शान्ति देवी, प्रदीप बोथरा, सायर देवी, गौतमचन्द कोठारी, चांदकंवर, महावीर सिंह खजान्ची परिवार, संजीव मेहता, रणजीतमल सिंघवी, केवलचंद डागा, केवलराज बच्छावत, प्यारेलाल बोथरा, सुनिल डागा, भीमचंद, मोहब्बतसिंह, संतोषचंद खजान्ची, किशोरीलाल बोथरा, नोरतन तोलावत, कपिल तोलावत, मनोल सिंघवी, शान्तिलाल वैद, पदमचंद कोठारी, अनिल बच्छावत, कमलचंद डोसी, कमल कोठारी, शान्तिलाल चौधरी, संजय डागा, दिलीप लुणावत, नरपत कोठारी, क्षेणिक डोसी, गुलाबचंद, श्रीपालचंद चोरडिय़ा आदि उपस्थित थे।

Home / Nagaur / दीक्षार्थी बहनों का गाजे-बाजे के साथ निकला वरघोड़ा, गूंजे भजन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो