script

कॅरियर डे पर विद्यालयों में हुई प्रतियोगिताएं

locationनागौरPublished: Jan 12, 2019 06:44:23 pm

Submitted by:

Dharmendra gaur

स्वामी विवेकानंद जयंती

Ren News

Ren News

रेण. कस्बे सहित आस-पास के ग्रामीण अंचल के निजी व सरकारी विद्यायलों में कॅरियर डे पर प्रतियोगिताओं सहित कई कार्यक्रम हुए। बस स्टैंड स्थित आदर्श शिक्षण संस्थान में स्वामी विवेकानंद जयंती पर सुबह साढ़े 10 बजे विद्यालय प्रंागण में संस्था निदेशक श्रवणराम धूण की अध्यक्षता में निबंध, (हिंदी, अंग्रेजी) भाषण, वाद-विवाद, आभूषण व खेल-कूद प्रतियोगिता हुई। हिंदी प्रतियोगिता में पूजा खोजा, अंग्रेजी भाषण में कोमल राजपुरोहित, वाद-विवाद में सुनिल भाकर प्रथम रहे। निदेशक श्रवणराम धूण ने शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्राचार्य सुरेश कुमार राजपुरोहित ने कहा कि महापुरुषों की जयंती आने वाली पीढिय़ों को सही राह दिखाने के लिए मनाई जाती है। इस दौरान प्रबंध निदेशक मोतीलाल धूण, राहुल बोहरा, सुशील धूण, बाबूलाल डुडी, सीमा चौधरी, अजुन तमोर, रजनीश खत्री, रामनिवास मिण्डा सहित मौजूद थे। व्याख्याता दिलीप सिंह विश्नोई ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य एनआर पालीवाल के मुख्य आतिथ्य में शनिवार सुबह साढ़े 10 बजे कॅरियर डे पर प्रतियोगिताएं हुई। वह स्वामी विवेकानंद माध्यमिक शिक्षण संस्थान, राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय, सरस्वती माध्यमिक शिक्षण संस्थान, मरुधर विद्या पीठ, दादू दयाल माध्यमिक शिक्षण संस्थान, लक्ष्य शिक्षण संस्थान में भी प्रतियोगिताएं हुई।

ट्रेंडिंग वीडियो