script

उमराह यात्रियों का एक जत्था मदीना के लिए रवाना

locationनागौरPublished: Dec 23, 2018 10:34:43 pm

Submitted by:

Sharad Shukla

मदीना की मुकद्दस जियारत के लिए उमराह यात्रियों का एक जत्था रविवार देर शाम नागौर रेलवे स्टेशन से रवाना हुआ।

Nagaur patrika

A group of Umrahah passengers left for Medina

नागौर. मदीना की मुकद्दस जियारत के लिए उमराह यात्रियों का एक जत्था रविवार देर शाम नागौर रेलवे स्टेशन से रवाना हुआ। यात्रियों ने सूफी हमीदुद्दीन नागौरी रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह पर जियारत की और उसके बाद रेलवे स्टेशन पहुंचा। यात्रियों के साथ बड़ी संख्या में उनके परिजन और रिश्तेदार उनको रवाना करने के लिए नागौर स्टेशन पहुंचे। उमराह पर जाने वाले यात्री सैयद शहजाद इकबाल ने बताया कि पहली बार वह मदीना के मुकद्दस सफर के लिए जा रहे हैं इस वजह से उन्हें काफी ज्यादा खुशी हो रही है। वहीं यात्री रफ़ीक़ सिद्दीकी ने बताया कि वह पूर्व में भी उमराह कर चुके हैं लेकिन उन्हें एक बार और मदीना जाने का अवसर मिल रहा है इससे बढकऱ और खुशी की बात क्या हो सकती है। महिला यात्री जेबुन्निसा व अंजुम आरा ने बताया कि मदीने में जाने से सभी दुआएं कबूल होती है इस वजह से हम वहां पर जाकर मुल्क में भाईचारे की दुआएं मांगेंगे। उमराह यात्रियों में सैयद मुकर्रम शहजाद, रफीक अहमद आफरीदी, शकीला बानो सहित जत्थे में 40 यात्री शामिल है। यह सभी यात्री सोमवार को देर रात राजधानी दिल्ली से अपनी उड़ान के लिए भरेंगे। वहीं यात्रियों को रवाना करने के लिए लियाकत उल्लाह, सफीक उल्लाह, अकरम शहजाद, खुर्रम शहजाद, सय्यद सुहाब इक़बाल, दिलशाद आफरीदी, शाहरुख खान, दिलशादइक़बाल,अशफाक सिद्दीकी समीर इकबाल, उवैस, अयान उल्लाह, सहित बड़ी संख्या में उनके रिश्तेदार और परिजन स्टेशन पहुंचे और उनको अलविदा कहा। इस दौरान यात्रियों के रिश्तेदारों ने यात्रियों को फूल मालाएं पहनाकर मुबारकबाद दी।

ट्रेंडिंग वीडियो