scriptमुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड का मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर भागलपुर जेल में शिफ्ट | Muzaffarpur shelter home case Brajesh Thakur shifted to Bhagalpur jail | Patrika News

मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड का मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर भागलपुर जेल में शिफ्ट

locationमुजफ्फरपुरPublished: Oct 11, 2018 04:12:12 pm

Submitted by:

Prateek

सीबीआई ने अदालत से अनुरोध किया था कि ब्रजेश मुजफ्फरपुर जेल में रहकर अपने प्रभावों का बेजा इस्तेमाल कर सकता है…

(मुजफ्फरपुर): मुजफ्फरपुर जेल में बंद बालिका गृह सेक्स स्कैंडल कांड का मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर भागलपुर केंद्रीय जेल में शिफ्ट कर दिया गया। भारी सुरक्षा के बीच रात दो बजे उसे भागलपुर जेल ले जाया गया। मुजफ्फरपुर जेल के अधीक्षक नीरज झा ने बताया कि सीबीआई के अनुरोध पर अदालत ने उसे भागलपुर जेल शिफ्ट करने के आदेश दिए थे।


ब्रजेश ठाकुर के अलावा ब्रजेश ठाकुर की सेवा संकल्प एवं विकास समिति समिति से जुड़ी आठ महिलाओं ,निलंबित चाइल्ड वेल्फेयर ऑफिसर रवि रौशन,समाज कल्याण विभाग की निलंबित सहायक रोजी रानी और ठाकुर के ड्राइवर विजय को पटना बेऊर जेल शिफ्ट किया गया है।सीबीआई ने अदालत से अनुरोध किया था कि ब्रजेश मुजफ्फरपुर जेल में रहकर अपने प्रभावों का बेजा इस्तेमाल कर सकता है।


यूं हुआ थी आरोपी के कुकर्मों का खुलासा

बता दें टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (टिस)के ऑडिट रिपोर्ट में बालिका गृह के सेक्स रैकेट का खुलासा होने के बाद इन्हें गिरफ्तार किया गया था। बाद में विवाद बढ़ने पर 26जुलाई को मामले की सीबीआई जांच के आदेश दिए गये। सीबीआई ने 28जुलाई से इसका अनुसंधान अपने हाथों ले लिया। अपने प्रभावों का इस्तेमाल कर ब्रजेश खुद को बीमार बताकर 17जून को मुजफ्फरपुर श्रीकृष्ण सिंह मेडिकल कॉल अस्पताल में भर्ती हो गया और 17दिनों तक वीआईपी वार्ड में आराम से पड़ा रहा। सीबीआई की पहल पर इसे वापस जेल भेजा गया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो