scriptलोकसभा चुनाव के लिए शराब तस्कर हुए सक्रिय, ट्र क मेंं बने केबिन में छूपाकर लाई जा रही शराब पकड़ी, देखें वीडियो | wine taskar aresst in muzaffarnagar | Patrika News

लोकसभा चुनाव के लिए शराब तस्कर हुए सक्रिय, ट्र क मेंं बने केबिन में छूपाकर लाई जा रही शराब पकड़ी, देखें वीडियो

locationमुजफ्फरनगरPublished: Jan 08, 2019 11:23:31 am

Submitted by:

virendra sharma

पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक 10 टायरा ट्रक व एक कैंटर से अवैध शराब पकड़ी है। पुलिस ने दो तस्करों को भी मौके से गिरफ्तार किया है

wine

लोकसभा चुनाव के लिए शराब तस्कर हुए सक्रिय, ट्र​क मेंं बने केबिन में छूपाकर लाई जा रही शराब पकड़ी, देखें वीडियो

मुजफ्फरनगर. पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक 10 टायरा ट्रक व एक कैंटर से अवैध शराब पकड़ी है। पुलिस ने दो तस्करों को भी मौके से गिरफ्तार किया है जबकि ट्रक में चार शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक तमंचा, चाकू व कारतूस बरामद किए है। इसके साथ ही 471 पेटी हरियाणा मार्का अवैध शराब बरामद की है अंतर्राष्ट्रीय बाजार में जिसकी कीमत लगभग 25 लांख रुपए बताई गई है।
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जहां शराब माफियाओं की गतिविधियां तेज हो गई है। वहीं जनपद मुजफ्फरनगर में पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट हो गयी है। एसएसपी सुधीर कुमार ने लोकसभा चुनाव को लेकर पहले तमंचा फैक्ट्री पकड़ने को अभियान चलाया था। अब अवैध शराब को लेकर शराब माफियाओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। दरअसल थाना शाहपुर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि कुछ शराब माफिया एक 10 टायरा ट्रक व एक कैंटर में भारी मात्रा में शराब लेकर आ रहे हैं। सूचना पर थाना शाहपुर पुलिस ने हरसोली चेक पोस्ट पर नाकाबंदी कर दी। जिसमें कुछ ही देर बाद एक 10 टायरा ट्रक व एक कैंटर शराब से भरा हुआ वहां से गुजर तो पुलिस ने दोनों ट्रकों को रोक लिया। जिसमें पुलिस ने दो आरोपियों कप्तान सिंह व तराबुदीन को मौके से गिरफ्तार कर लिया जबकि चार आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस ने पकड़े गए शराब तस्करों के कब्जे से एक तमंचा भी बरामद किया है। इसके साथ ही पकड़े गए 10 टायरा ट्रक व कैंटर में 471 पेटी अवैध शराब शराब माफिया इतने शातिर है। जिन्होंने 10 टायरा ट्रक में केबिन बनाया हुआ था और पीछे की साइड में प्लाईवुड भरा हुआ था ताकि किसी को चेकिंग करने पर भी पता ना चल सके। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शराब माफिया सक्रिय हो गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो