scriptदरोगा ने पहले किराए पर लिया मकान, जब मकान मालिक ने मांगा किराया तो किया यह काम | SHO take room on rent and doesnot pay, owner urges for justice to SP | Patrika News

दरोगा ने पहले किराए पर लिया मकान, जब मकान मालिक ने मांगा किराया तो किया यह काम

locationमुजफ्फरनगरPublished: Nov 05, 2018 06:26:05 pm

Submitted by:

Iftekhar

किराया मांगने पर मकान मालिक को मिल रही है जेल भेजने की धमकी

Daroga

दरोगा ने पहले किराए पर लिया मकान, जब मकान मालिक ने मांगा किराया तो किया यह काम

शामली. एक बार फिर खाकी की दबंगई सामने आई है। यहां एक एक दरोगा ने पहले मकान किराए पर लिया, लेकिन जब मकान मालिक ने किराए की मांग की तो दरोगा वर्दी को रौब दिखाने लग गया। इससे आजिज आकर मकान मालिक ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

B-Tech और MBA डिग्रीधारी कर रहा था ऐसा गंदा काम, गिरफ्तार करने वाली पुलिस भी देखकर चौंक गई

मामला जनपद शामली के थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के चौधरी चरण सिंह कॉलोनी का है। यहां के निवासी जयनारायण ने एसपी से शिकायत की है कि उसने अपना मकान दरोगा को किराए पर दे रखा है। लेकिन, किराया मांगने पर दरोगा दबंगई दिखाकर जेल भेजने की धमकी दे रहा है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि शामली कोतवाली में तैनात एक दरोगा मीरपाल तेवतियां और उसकी पत्नी अर्चना चौधरी पिछले करीब 5 वर्षो से उसके यहां 5 हजार रूपये प्रति माह की दर से किरायदार है। इन लोगों ने शुरू में तो समय से किराया दिया, लेकिन अब पिछले करीब 6 माह से किराया देना बंद कर दिया है।

एक पिता ने अपनी ही बेटी से रेप के बाद की हत्या तो चश्मदीद मासूम बेटे ने किया यह काम

पीड़ित पेशे से किसान है। उन्हें अपने मकान से ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर आना-जाना पड़ता है, लेकिन उनका किराएदार दरोगा उसके दरवाजे पर बाइक खड़ी कर रास्ता अवरुद्ध कर देता है और हटाने के लिए कहने पर वह अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। पीड़ित ने आरोप लगाया कि दरोगा की पत्नी अर्चना चौधरी भी दरोगा है,जो महिलाओं के साथ अभद्रता करती हैं। इसके अलावा मकान मािलक का आरोप है कि दरोगा अपने कमरे में बिजली चोरी कर जला रहे हैं, जिसकी वजह से कभी भी पीड़ित पर विद्युत विभाग द्वारा जुर्माना लगाया जा सकता है। अब तो दरोगा ने किराया देने से भी साफ इंकार कर दिया है। पीड़ित ने एसपी से मामले की जांच कर न्याय की गुहार लगाई है।

Live Encounter Video: यूपी के इस शहर में 25-25 हजार के दो इनामी बदमाश व दो पुलिस वाले घायल

वहीं, दरोगा मीरपाल ने भी मकान मालिक द्वारा की गई शिकायत को गलत बताया है। दरोगा का कहना है कि इस तरह के सभी आरोप बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा कि एडिशनल एसपी अजय प्रताप सिंह को मामले की पूरी जानकारी दे दी गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो