scriptआरएलडी की योगी सरकार को बड़ी चेतावनी, विरोध में करने जा रहे ये काम | rld leader protest with farmers againts up government and electricity | Patrika News

आरएलडी की योगी सरकार को बड़ी चेतावनी, विरोध में करने जा रहे ये काम

locationमुजफ्फरनगरPublished: Aug 23, 2019 05:13:57 pm

Submitted by:

Nitin Sharma

मुख्य बातें

आरएलडी नेता ने किसानों संग किया धरना प्रदर्शन
सरकार और बिजली विभाग को बताया किसान विरोधी
जल्द समस्या खत्म न होने पर दी बड़ा प्रदर्शन करने की चेतावनी

yogi.jpg

मुजफ्फरनगर। जिले में गुरुवार को राष्ट्रीय लोक दल कार्यकर्ताओं ने राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में बने बिजली विभाग के खंड अभियंता कार्यालय में पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष अजीत राठी ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग द्वारा किसानों का शोषण किया जा रहा है। और शिकायत के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। सरकार और अधिकारी पूरी तरह से किसान विरोधी हैं। जिसके चलते बिजली विभाग के अधिकारियों को चेतावनी देने के लिए उन्होंने गुरुवार को धरना प्रदर्शन किया है।

आजम खान के बाद अब इन पर कंसा शिकंजा, गंभीर धाराओं में दर्ज हुई एफआईआर

पूर्व मंत्री ने किसानों संग किया प्रदर्शन

दरअसल गुरुवार को राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष अजीत राठी व पूर्व मंत्री योगराज सिंह और पूर्व मंत्री धर्मवीर बालियान सहित सैकड़ों राष्ट्रीय लोक दल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता थाना सिविल लाइन क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में स्थित खंडीय अभियंता विद्युत विभाग के कार्यालय पर पहुंचे। यहां उन्होंने धरना प्रदर्शन किया। इसमें मुख्य रूप से सरकार द्वारा बढ़ाए गए बिजली के दामों और किसानों का बकाया गन्ना भुगतान न होने की दशा में बिजली विभाग द्वारा रुके बिलों का जबरदस्ती वसूली करने संबंधित मुद्दों को उठाया। राष्ट्रीय लोक दल कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन खंड अभियंता विद्युत विभाग को देकर किसानों की समस्याओं का समाधान करने की मांग की है।

चोरी के वाहनों को ऐसे ठिकाने लगा देता था यह गिरोह, पुलिस ने किया गिरफ्तार- देखें वीडियों

बिजली विभाग पर लगाया किसानों के शोषण का आरोप

राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष अजीत राठी ने बताया कि किसानों का जितना शोषण बिजली विभाग द्वारा किया जाता है। उतना शायद ही किसी विभाग में किया जाता है। इसलिए आज राष्ट्रीय लोकदल ने बिजली विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि तमाम अधिकारी अपनी किसान विरोधी सोच को लेकर बैठे हैं। वही सरकार भी किसान विरोधी है। अब किसान सरकार और अधिकारियों का जुर्म बर्दाश्त नहीं करेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो