scriptयुवतियों ने इस हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी पर लगाए ये गंभीर आरोप, देखें वीडियो | protest against insurance company | Patrika News

युवतियों ने इस हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी पर लगाए ये गंभीर आरोप, देखें वीडियो

locationमुजफ्फरनगरPublished: Nov 16, 2018 06:35:26 pm

Submitted by:

Rahul Chauhan

गुरूवार को शहर तथा आसपास क्षेत्रों की दर्जनों युवतियों ने जिलाधिकारी अखिलेश सिंह को प्रार्थना पत्र सौंपा।

picture

युवतियों ने इस हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी पर लगाए ये गंभीर आरोप, देखें वीडियो

शामली। कौशल विकास योजना के अन्तर्गत बीजीएस ग्रुप स्टार हेल्थ इंश्योरेस में कार्य कर रही दर्जनों युवतियों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर केन्द्र संचालक पर पिछले चार माह का वेतनमान न दिये जाने का आरोप लगाया है। पीडितों ने मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें

चंद्रशेखर के बाद अब इन्होंने भी बनार्इ भीम आर्मी, पीएम आैर सीएम से की यह बड़ी मांग

दरअसल, गुरूवार को शहर तथा आसपास क्षेत्रों की दर्जनों युवतियों ने जिलाधिकारी अखिलेश सिंह को प्रार्थना पत्र सौंपा। जिसमें उन्होने कहा कि वह कौशल विकास योजना के अन्तर्गत बीजीएस स्टार हैल्थ इंश्योरेंस के अन्तर्गत गौरव पुत्र प्रवीन सहरावत के यहां पिछले चार महीने से नौकरी कर रही हैं। उन्हें दो महीने की ट्रेनिंग दी गई और आगामी दो माह तक कोई टारगेट नहीं दिया गया।
यह भी पढ़ें

छात्र क्लास में बैठकर कर रहा था लंच, तभी डंडा लेकर पहुंच गया चपरासी और कर दिया ऐसा हाल

पीडितों ने जब सैलरी के बारे मे कहा तो मैनेजर गौरव ने आना बंद कर दिया। हेड ऑफिस में बात की गई तो गत 12 नवंबर को सैलरी देने का वादा किया गया था, लेकिन आफिस जाकर देखा को आफिस बंद था। अब जब बात करने चाह रहे तो वह अभद्र व्यावहार पर उतारू हो रहे हैं। पीडितों ने मामले में जांच कराकर वेतनान दिलाये जाने की मांग की है। इस अवसर पर मेघा, काजल धीमान, मीनू, पारूल, पूजा, प्रतीमा, कोमल, पायल, मीरा, देवेन्द्र, मोहित, रविन्द्र, ललित, बरखा, शिवानी आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो