scriptIAS ने लगाई अधिकारियों की क्लास, काम नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी | dm ias indra vikram singh ordered officers in a meeting | Patrika News
मुजफ्फरनगर

IAS ने लगाई अधिकारियों की क्लास, काम नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी

उन्होंने कहा कि व्यापारियों और उद्योग बंधुओं की समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण न करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

मुजफ्फरनगरSep 23, 2018 / 03:41 pm

Rahul Chauhan

ias

IAS ने लगाई अधिकारियों की क्लास, काम नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी

शामली। जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने अधिकारियों संग बैठक की। जिसमें उन्होंने कहा कि उद्योग बंधुओं व व्यापार बंधुओं की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि व्यापारियों और उद्योग बंधुओं की समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण न करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन्होंने जर्जर विद्युत लाईन को बदलने, विद्युत आपूर्ति सुचारू करने तथा औद्योगिक क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें

अस्पताल में नहीं मिला स्ट्रेचर, Video में देखें कैसे बीमार पिता को गोद में उठाकर ले गया बेटा

शनिवार को डीएम इंद्र विक्रम सिंह कलेक्ट्रेट कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उद्योग बंधुओं व व्यापार बंधुओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा जनपद के विकास में उद्योग बंधुओं और व्यापार बंधुओं का सहयोग सराहनिय हैं। उन्होंने कहा कि उद्योगों व व्यापार से बहुत से बेरोजगार लोगों को रोजगार मिल रहा हैं। साथ ही, सरकार को भी राजस्व का बहुत बडा प्राप्त होता हैं। जिससे देश के विकास को पंख लगते हैं। इस दौरान व्यापारियों ने डीएम से जर्जर लाईन बदलवाने, विद्युत आपूर्ति सुचारू करने की मांग की।
यह भी पढ़ें

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप से बरी हुआ इस सपा सांसद का पीए, दिल्ली पुलिस ने किया था गिरफ्तार

जिस पर डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने एसई सुनील कपूर को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन द्वारा जो रोस्टर निर्धारित किया गया है। उसी प्रकार परिवर्तन न किया जाये। जहां कहीं जर्जरया लटकते हुए तार हैं। उन्हे ठीक कराया जाये। यदि कोई एमेरंसी आने पर विद्युत कटौती होती है तो उपभोक्ता द्वारा फोन करने पर सही उत्तर दे। उन्होंने कहा कि जो कार्य उच्च अधिकारियों से होता है उसे भी पत्र प्रेषित किया जाये। उन्होंने जिला उद्योग प्रबन्धक एवं व्यापार कर अधिकारी को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि उद्योग बन्धुओं को आने वाली समस्याओं को तुरन्त निस्तारित करें। जो कार्य अपने स्तर से न हो अपने उच्च अधिकारियों को पत्र भेज कर अवगत कराए।
यह भी पढ़ें

मुन्ना बजरंगी हत्याकांड का खुलासा करने के लिए योगी सरकार ला रही ये नई मशीन

उन्होंने कहा कि यदि उसके बाद निस्तारण नही होता है तो मेरे द्वारा भी पत्र प्रेषित किया जाये। बैठक में जो अधिकारी नही आते है उनसे स्पष्टीकरण तलब किया जाए। उन्होंने कहा कि व्यापारियों व उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए। समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान बैठक में डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर एसके दोहरे, अधीक्षण अभियंता सुनील कपूर, औद्योगिक विभाग के उपायुक्त परमहंस मौर्य, वेदप्रकाश आर्य, अंकित जैन आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो