scriptVideo: उत्‍तर प्रदेश पुलिस के इस इंस्‍पेक्‍टर की सुरक्षा में लगानी पड़ी फोर्स, जानिए क्‍यों | BKU Farmers Protest Against Hapur Gadhmukteshwar Police | Patrika News

Video: उत्‍तर प्रदेश पुलिस के इस इंस्‍पेक्‍टर की सुरक्षा में लगानी पड़ी फोर्स, जानिए क्‍यों

locationमुजफ्फरनगरPublished: May 14, 2019 04:09:53 pm

Submitted by:

sharad asthana

हापुड़ के गढ़मुक्‍तेश्‍वर में पुलिस द्वारा जबरदस्‍ती मकान खाली कराने का मामला
मकान में मौजूद महिलाओं व अन्‍य लोगों से मारपीट करने का भी लगा आरोप
किसानों व पीड़ि‍त परिजनों ने आरोपी इंस्‍पेक्‍टर के खिलाफ खोला मोर्चा

muzaffarnagar

Video: उत्‍तर प्रदेश पुलिस के इस इंस्‍पेक्‍टर की सुरक्षा में लगानी पड़ी फोर्स, जानिए क्‍यों

मुजफ्फरनगर। हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन ने मोर्चा खोल दिया है। आरोप है क‍ि पुलिस ने महिलाओं की बर्बरता से पिटाई की है। सोमवार को पीड़ित परिवार के लोगों ने थाना प्रभारी गढ़मुक्तेश्वर रविंद्र राठी के मुजफ्फरनगर के भोपा स्थित घर पर धरना देने का ऐलान किया था। इंस्पेक्टर के घर धरना देने जा रही महिलाओं को पुलिस ने जौली में रोक दिया।
यह भी पढ़ें

Video: बाहुबली नेता गुड्डू पंडित के भाई पर बरसाईं गोलियां

जौली चौकी पर किया प्रदर्शन

इसके विरोध में जौली चौकी पर ही भाकियू ने प्रदर्शन किया। सूचना मिलने के बाद उपजिलाधिकारी जानसठ विजय सिंह, सीओ भोपा राममोहन शर्मा के साथ ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। भोपा में इंस्पेक्टर के घर पर भी पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
यह भी पढ़ें

बीडीएस की परीक्षा दे रही छात्रा के पास इन जगहों से निकली 105 पेज की नकल, महिला शिक्षक भी रह गईं हैरान

वीडियो हुई थी वायरल

आरोप है क‍ि हापुड़ के गढ़ थाने की पुलिस ने शुक्रवार रात को व्‍यापारी का मकान जबरन खाली कराने की कोशिश की। उनकी गुंडागर्दी की वीडियो भी वायरल हो गई थी। आरोप है कि इंस्‍पेक्‍टर और सिपाही ने घर में घुसकर महिलाओं को सरेआम पीटा। साथ ही उन पर छेड़छाड़ और कपड़े फाड़ने का भी आरोप लगा है। पुलिस पर घर में तोड़फोड़ के साथ ही ज्वैलरी लूटने का भी आरोप है। साथ ही तीन महिलाओं समेत 14 लोगों को गिरफ्तार कर थाने में पीटने का भी आरोप लगा है।
यह भी पढ़ें

मंडप में दूल्‍हे के इस अंग पर पड़ी नजर तो दुल्‍हन ने उठाया बड़ा कदम, बुलानी पड़ी पुलिस

आश्‍वासन मिलने के बाद खत्‍म हुआ धरना

आरोपी इंस्पेक्टर पर कार्रवाई को लेकर भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एडीजी मेरठ जोन ऑफिस पर धरना दिया था। भाकियू नेताओं का आरोप है कि शुक्रवार रात एक बजे गढ़ इंस्पेक्टर रविंद्र राठी सादे कपड़ों में चौकी इंचार्ज और यूपी 100 पुलिस के साथ पीड़ि‍त के घर पहुंचे थे। शनिवार को तीन महिलाओं और नौ लोगों को जमानत पर छुड़ाया गया था। एसडीएम जानसठ विजय कुमार का कहना है क‍ि आरोपियों पर कार्रवाई का आश्‍वासन मिलने के बाद प्रदर्शनकारियों ने धरना समाप्‍त किया।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो