scriptलोगों के बीच जाकर युवक ने खुद को बताया ‘ये’ तो भीड़ ने जमकर कर दी धुनाई | mob beaten a fake vidyut employee | Patrika News

लोगों के बीच जाकर युवक ने खुद को बताया ‘ये’ तो भीड़ ने जमकर कर दी धुनाई

locationमुजफ्फरनगरPublished: Sep 23, 2018 06:07:05 pm

Submitted by:

Rahul Chauhan

एक युवक की भीड़ ने पकड़कर जमकर धुनाई कर दी। बाद में आरोपित को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।

demo

लोगों के बीच जाकर युवक ने खुद को बताया ‘ये’ तो भीड़ ने कर दी धुनाई

शामली। जहां एक तरफ योगी सरकार बनने के बाद लोगों को उम्मीद थी कि प्रदेश में क्राइम कम होगा और अधिकारी भी उनकी सुनेंगे तो वहीं दूसरी ओर कई ऐसे भी लोग हैं जो गलत तरीके से पैसा कमाने के चलते कुछ भी करने को उतारू हैं। ऐसा ही एक मामला कैराना का सामने आया है। जहां विद्युत विभाग के फर्जी कर्मचारी बनकर बिजली चोरी के आरोप में 2100 रुपये की वसूली करने आए एक युवक की भीड़ ने पकड़कर जमकर धुनाई कर दी। बाद में आरोपित को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उसके अन्य दो साथियों की तलाश में जुट गई है।
यह भी पढ़ें

रात में युवक के पास आया इस महिला का फोन, हैलो बोलते ही ‘थर-थर’ कांपने लगा

दरअसल, मामला नगर के मोहल्ला रेतावाला निवासी जाबर ने बताया कि शनिवार की प्रातः करीब 10 बजे उसके मकान पर दो युवक आए, जिन्होंने खुद को विद्युत विभाग के कर्मचारी बताया और घर के अंदर घुस गए। जहां पर उन्होंने परिवार को कहा कि वह बिजली चोरी करके हीटर चलाते हैं। इस एवज में परिवार से 2100 रुपये की मांग की गई और कहा गया कि अगर रुपये नहीं दिए गए, तो उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी जाएगी। इससे भयभीत परिवार ने बाद में पैसे ले जाने की बात कही।
यह भी पढ़ें

कोर्ट में पेशी पर पहुंचे ‘सचिन’ को कार की वजह से पुलिस ने किया गिरफ्तार

जिस पर दोनों युवक अपना नंबर देकर चले गए। आरोप है कि वे अपने साथ में घर में रखा मोबाइल भी उठाकर ले गए। यहां से परिवार को दोनों युवकों पर शक हुआ। जब दोपहर लगभग तीन बजे आरोपियों का तीसरा साथी जाबर के घर पर पैसे लेने के लिए पहुंचा, तो परिजनों ने संदेह के चलते उसे वहीं पर पकड़ लिया, जो कि पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद मौके पर मौजूद भीड़ ने युवक की जमकर धुनाई कर दी।
यह भी पढ़ें

सफेद शर्ट पहने इस युवक ने जब लगाई अधिकारियों की क्लास, सभी की हो गई हवा टाईट

सूचना पर मौके पर पहुंची डायल-100 पुलिस आरोपित को भीड़ के चंगुल से कोतवाली ले आई। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है, ताकि उसके अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया जा सके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो